Mandi: मजदूर दिवस पर सेरी मंच में सीटू और एचपीएमआरए का प्रदर्शन, 20 मई की हड़ताल का ऐलान

Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 02:30 PM

citu and hpmra demonstrated at seri manch on labor day

मंडी के सेरी मंच में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सीटू रेहड़ी-फड़ी यूनियन और हिमाचल प्रदेश मेडिकल रिप्रैजेंटेटिव संगठन (एचपीएमआरए) वर्कर यूनियन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया।

मंडी: मंडी के सेरी मंच में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सीटू रेहड़ी-फड़ी यूनियन और हिमाचल प्रदेश मेडिकल रिप्रैजेंटेटिव संगठन (एचपीएमआरए) वर्कर यूनियन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जनविरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की।

सीटू जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मजदूर दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि संघर्ष और विरोध का प्रतीक है। उन्होंने सरकार पर मजदूर विरोधी फैसले लेने का आरोप लगाया और कहा कि मजदूरों को अपने अधिकारों की लड़ाई और तेज करने की जरूरत है। उन्होंने शिकागो आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मजदूर वर्ग को एकजुट होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में घोषणा की गई कि 20 मई को मजदूर वर्ग पूरे देश में संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आवाहन पर हड़ताल करेगा। इसमें हाईडल प्रोजेक्ट्स, फोरलेन, आंगनबाड़ी, मिड-डे मील, मेडिकल रिप्रैजेंटेटिव, रेहड़ी-फड़ी, आशा वर्कर और असंगठित क्षेत्र के मजदूर शामिल होंगे। इस मौके पर सीटू जिला महासचिव राजेश शर्मा, गोपेंद्र कुमार, रेहड़ी-फड़ी यूनियन के प्रधान सुरेंद्र कुमार, सचिव प्रवीण कुमार, एचपीएमआरए राज्य सचिव जगदीश ठाकुर, राज्य सह सचिव प्रकाश ठाकुर, जिला प्रधान डीके ठाकुर, सचिव गौतम ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

0/0

0.1

Mumbai Indians are 0 for 0 with 19.5 overs left

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!