Edited By Vijay, Updated: 13 Jan, 2026 04:46 PM

ऊना जिला मुख्यालय के निकट स्थित ग्राम पंचायत बरनोह के डंगेड़ा गांव में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां एक संदिग्ध गुब्बारा देखा गया। यह गुब्बारा देखने में साधारण लग रहा था...
ऊना (विशाल): ऊना जिला मुख्यालय के निकट स्थित ग्राम पंचायत बरनोह के डंगेड़ा गांव में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां एक संदिग्ध गुब्बारा देखा गया। यह गुब्बारा देखने में साधारण लग रहा था, लेकिन इस पर पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (पीआईए) का नाम, लोगो और पाकिस्तान का झंडा बना हुआ था। हाल ही में उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के गुब्बारे मिलने की घटनाओं के चलते स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता और जिज्ञासा बढ़ गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक गांव के ही निवासी अक्षय कुमार ने मंगलवार सुबह अपने घर के पिछवाड़े खुले स्थान पर यह गुब्बारा पड़ा देखा। जब उन्होंने करीब जाकर जांच की तो उस पर विदेशी चिन्ह और पीआईए लिखा देख वे सतर्क हो गए। अक्षय कुमार ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को इस संदिग्ध वस्तु के बारे में सूचित किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्राम पंचायत बरनोह के प्रधान बक्शीश सिंह ने तत्काल थाना सदर पुलिस को सूचित किया। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया और जांच के लिए सुरक्षित रख लिया। इसके साथ ही पुलिस ने आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए।
इस मामले पर एएसपी संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि डंगेड़ा गांव में मिले गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस के चिन्ह अंकित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह गुब्बारा किन परिस्थितियों में सीमा पार कर यहां तक पहुंचा। फिलहाल मौके पर स्थिति शांतिपूर्ण है और पुलिस ने एहतियातन निगरानी बढ़ा दी है।