Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jan, 2025 05:46 PM
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं विवेकानंद मैडीकल रिसर्च ट्रस्ट के अध्यक्ष शांता कुमार द्वारा विवेकानंद परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
पालमपुर (भृगु): स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं विवेकानंद मैडीकल रिसर्च ट्रस्ट के अध्यक्ष शांता कुमार द्वारा विवेकानंद परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। शांता कुमार ने कहा कि आज हम यहां एक ऐसे महान व्यक्तित्व को स्मरण करने और उनके विचारों से प्रेरणा लेने के लिए एकत्र हुए हैं, जो मानवता की सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य मानते थे और जिनके जीवन ने न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व को नई दिशा प्रदान की।
उन्होंने सभी से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और विशेषकर दरिद्र नारायण की सेवा में पूरी लगन और श्रद्धा से जुट जाने का आह्वान किया। शांता कुमार ने कहा कि विवेकानंद मैडीकल रिसर्च ट्रस्ट द्वारा संचालित चारों संस्थान विवेकानंद मैडीकल इंस्टीच्यूट, कायाकल्प, वरिष्ठ नागरिक सदन, विश्रांति और सौरभ कालिया नर्सिंग कालेज सेवा, समर्पण और सहयोग की भावना से कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर विवेकानंद मैडीकल रिसर्च ट्रस्ट के ट्रस्टी विक्रम शर्मा, डा. विमल दूबे, राकेश कोरला, डा. मंजुल एवं ट्रस्ट द्वारा संचालित चारों संस्थानों के अधिकारी, चिकित्सक, कर्मचारी और तीनों संस्थाओं में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोग तथा सौरभ कालिया नर्सिंग कालेज की छात्राएं भी उपस्थित रहीं। शांता कुमार ने सौरभ कालिया नर्सिंग कालेज की छात्राओं को याद दिलाया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है और छात्राओं का आह्वान किया कि स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध कथन उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए, को हमेशा याद रखें और उस पर अमल करें।