Edited By Kuldeep, Updated: 21 Dec, 2024 07:51 PM
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि भारत सरकार के सबसे सफल विभाग के सबसे सफल मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सड़क हादसों में भारत इतना बदनाम है कि विश्व सम्मेलनों में उन्हें मुंह छुपाना पड़ता है।
पालमपुर (भृगु): पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि भारत सरकार के सबसे सफल विभाग के सबसे सफल मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सड़क हादसों में भारत इतना बदनाम है कि विश्व सम्मेलनों में उन्हें मुंह छुपाना पड़ता है। भारत में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सड़क हादसों में 1 लाख 50 हजार मौतें हुई थीं। परन्तु इस साल बढ़ कर 1 लाख 75 हजार लोग दुर्घटनाओं में मरे हैं। 30 हजार मौतें तो केवल सिर पर हैल्मेट न होने के कारण हुई हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत में न तो कानून का आदर है और न ही कानून का डर है।
तेज रफ्तार, शराब ड्राइविंग और हैल्मेट न पहनना प्रमुख कारण
शांता कुमार ने कहा कई रिपोर्ट के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण तेज रफ्तार, शराब ड्राइविंग और हैल्मेट न पहनना है। उन्होंने कहा बहुत से नौजवान जल्दी और जल्दबाजी की मूर्खता से ग्रसित होकर गाड़ी चलाते हैं। शांता कुमार ने कहा कानून का पालन सख्त सजा के डर के बिना नहीं हो सकता। विश्व के जिन देशों में सख्त सजा का डर है उनमें अपराध बहुत कम होते हैं। भारत में न कानून का आदर होता है और न ही कानून का डर है। इसलिए दुर्घटनाओं से होनी वाली इन मौतें की जिम्मेदारी उस सरकार पर है जो सजा का डर पैदा कर सकती है।
50 हजार रुपए तक जुर्माने का हो प्रावधान
उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया है कि वे पूरे देश के लिए सख्त कानून बनाएं तो उन्हें विश्व सम्मेलनों में शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार, शराब पीकर गाड़ी चलाना, हैल्मेट इत्यादि अपराधों में 25 हजार से 50 हजार रुपए तक जुर्माना और 3 मास से 6 मास तक लाइसैंस रद्द करने की सजा तय की जाए। उन्होंने कहा कि जिस दिन इस कानून का प्रचार होगा उसी दिन से सड़क दुर्घटनाएं कम होनी शुरू हो जाएंगी। इस कानून से जुर्माने के रूप में करोड़ों रुपए सरकार के खजाने में आएंगे और दुर्घटनाएं भी कम होने से सैंकड़ों लोगों का जीवन बचेगा।