Edited By Kuldeep, Updated: 12 Mar, 2025 09:05 PM

भवारना थाना के तहत आती पंचायत खैरा में भौरा निवासी हरबंस चौधरी (56) पुत्र बिहारी लाल चौधरी का शव बुधवार दोपहर को खैरा के जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया व मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पालमपुर (मनोज): भवारना थाना के तहत आती पंचायत खैरा में भौरा निवासी हरबंस चौधरी (56) पुत्र बिहारी लाल चौधरी का शव बुधवार दोपहर को खैरा के जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया व मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक हरबंस चौधरी रोज की तरह मंगलवार को घर से यह कह कर निकला कि वह खैरा में काम पर जा रहा है। हरबंस चौधरी मकान की चिनाई की ठेकेदारी करता था और मंगलवार शाम को वह घर नहीं लौटा। उसके घर वालों ने सोचा शायद काम से नहीं आ पाया होगा लेकिन उसका फोन भी बंद आ रहा था। बुधवार को जब उसके घर वालों ने छानबीन की तो उसकी कार खैरा में सुनसान जगह पर खड़ी थी और जब उसे ढूंढने लगे तो उसका शव जंगल में आम के पेड़ से लटका मिला।
उसके भाई अर्जुन सिंह ने इसकी जानकारी भौरा प्रधान विनोद पटियाल को दी जिन्होंने पंचरुखी थाना को सूचित किया तो उन्होंने बताया कि मामला भवारना थाना के तहत आता है। उधर भौरा प्रधान विनोद पटियाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति ठेकेदार था और काफी मिलनसार था। डीएसपी लोकेन्द्र नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक की गाड़ी भी कुछ दूरी पर मिली है। तथ्य सामने आएं, इसलिए आरएफएसएल धर्मशाला की टीम भी बुलाई गई है। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।