Edited By Kuldeep, Updated: 08 May, 2025 11:24 PM

पाकिस्तान की ओर से भारत की ओर ड्रोन तथा मिसाइल हमले के पश्चात कांगड़ा जनपद में अनेक स्थानों पर एहतियातन बिजली बंद कर दी गई।
पालमपुर (भृगु): पाकिस्तान की ओर से भारत की ओर ड्रोन तथा मिसाइल हमले के पश्चात कांगड़ा जनपद में अनेक स्थानों पर एहतियातन बिजली बंद कर दी गई। पालमपुर, धीरा, ज्वालाजी, नूरपुर, इंदौरा, भवारना व मारंडा आदि क्षेत्रों में पूरी तरह से ब्लैकआऊट कर दिया गया। यद्यपि सोलर लाइट यथावत जलती रहीं। वर्ष 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के पश्चात यह पहला अवसर है, जब क्षेत्र में ब्लैकआऊट किया गया है। ऐसे में पूरा क्षेत्र पूरी तरह से अंधेरे की चपेट में आ गया। सोलर लाइट को लेकर लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही।
वहीं कई स्थानों पर स्थानीय प्रशासन की ओर से लोगों को एडवाइजरी जारी की गई है तथा सतर्कता बरतने को कहा गया है। वहीं जयसिंहपुर, देहरा तथा बैजनाथ में विद्युत आपूर्ति यथावत बहाल रही।तहसीलदार पालमपुर साजन बग्गा ने बताया कि सावधानी के तौर पर विद्युत आपूर्ति को बंद किया गया है।