Edited By Kuldeep, Updated: 04 Dec, 2024 03:09 PM
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि जिस बंग्लादेश को बनाने के लिए भारत की सेना के 4 हजार जवान शहीद हुए थे और बहादुर भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान सेना के 93 हजार सैनिकों ने आत्म समर्पण किया था उसी बग्लादेश में आज...
पालमपुर (भृगु): पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि जिस बंग्लादेश को बनाने के लिए भारत की सेना के 4 हजार जवान शहीद हुए थे और बहादुर भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान सेना के 93 हजार सैनिकों ने आत्म समर्पण किया था उसी बग्लादेश में आज हिन्दु काटे जा रहे हैं उनके घर जलाये जा रहे है और महिलाओं के साथ बलात्कार और अत्याचार हो रहा है। पूरा भारत सदमें में है। विश्व के बहुत से देश इसका विरोध कर रहे है।
परन्तु बंग्लादेश सुन नहीं रहा है। यह मानवता के विरूद्ध एक महापाप है। 21वीं सदी की सभ्य कहलाने वाली पूरी दुनिया के माथे पर एक कलंक का टीका है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आज केवल भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं अपितु विश्वभर के 190 देशों के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री है और एक विश्व नेता है। इस बात का पूरे भारत को गर्व है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि भारत के इस प्रश्न को राष्ट्र संघ में उठाएं। नरेंद्र मोदी ट्रंप जैसे विश्व के नेताओं से बाते करें। उन्होंने उनसे आग्रह किया है कि वे पूरी दुनिया के देशों से अपील करें। बग्लादेश के मानवता के विरुद्ध इस महा पाप के लिए दुनिया के सब देश बंग्लादेश का बाईकाट करे। बंग्लादेश से अपने राजदूत वापस बुलाए और न कोई देश उससे व्यापार करे और न ही बात करे।