Shimla: कांगड़ा बैंक से धनराशि हस्तांतरण पर सदन में हंगामा, नाराज विपक्ष सदन से बाहर गया

Edited By Vijay, Updated: 13 Mar, 2025 06:32 PM

opposition out of the house

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वीरवार को प्रश्नकाल के दौरान कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान महिला मंडलों को 50-50 हजार रुपए हस्तांतरित करने के मुद्दे पर हंगामा हुआ तथा उपमुख्यमंत्री के जवाब से नाराज होकर विपक्षी सदस्य सदन...

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वीरवार को प्रश्नकाल के दौरान कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान महिला मंडलों को 50-50 हजार रुपए हस्तांतरित करने के मुद्दे पर हंगामा हुआ तथा उपमुख्यमंत्री के जवाब से नाराज होकर विपक्षी सदस्य सदन से बाहर चले गए। उधर, विपक्ष के सदन से बाहर जाने के बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष के इस व्यवहार की निंदा की। उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्य पहले से ही सदन से बाहर जाने का मन बना कर आए थे। अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई ठोस मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के पास कोई ठोस प्रमाण है तो वे सरकार के समक्ष प्रस्तुत करे। 

भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने पूछा ये सवाल
इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने सवाल पूछा था कि एक जून, 2024 से 10 जुलाई, 2024 तक देहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत महिला मंडलों को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा धनराशि जारी की है, साथ ही यह भी पूछा कि इस बैंक से इस दौरान कितने महिला मंडलों को कितनी धनराशि जारी हुई। इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सूचना एकत्रित की जा रही है। सरकार ने सवाल को बैंक को भेज दिया है और वहां से सूचना आने पर इसका जवाब दे दिया जाएगा। आशीष शर्मा ने प्रतिपूरक सवाल के माध्यम से कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान कुछ महिला मंडलों के बैंक खातों में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से 50-50 हजार रुपए की धनराशि ट्रांसफर की गई है। उन्होंने ट्रांसफर की गई राशि की जानकारी भी सदन में रखी और पूछा कि इन पैसों का स्थानांतरण किस क्षमता में किया गया। उन्होंने कहा कि यदि यह आरोप सही है तो इसकी जांच केंद्रीय एजैंसी से करवाई जानी चाहिए। 

महत्वपूर्ण प्रश्न पर मिलता है सूचना एकत्रित करने का जवाब : जयराम
इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक की अपनी गतिविधियां होती हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, क्योंकि बैंकिंग प्रक्रियाओं में समय लगता है। उन्होंने कहा कि यदि विधायक आशीष शर्मा के पास पहले से ही इतनी जानकारी है तो वह सरकार से सवाल क्यों पूछ रहे हैं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने व्यवस्था दी कि सदस्य उनके द्वारा दिए गए तथ्यों को सत्यापित कर सदन के पटल पर रखें और विधानसभा इन तथ्यों की जांच करवाएगी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री के जवाब पर नाराजगी जताते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब भी महत्वपूर्ण प्रश्न होता है तो यही कहा जाता है कि सूचना एकत्रित की जा रही है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री के बयान को आपत्तिजनक बताया तथा पूछा कि क्या सरकार बजट सत्र समाप्त होने से पहले इसकी जानकारी देगी, साथ ही उन्होंने पूछा कि सरकार बताए कि क्या केवल देहरा विधानसभा क्षेत्र में महिला मंडलों को पैसा दिया गया या अन्य विधानसभा क्षेत्रों को भी ऐसा पैसा जारी किया गया है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लाखों किसानों के खातों में पैसे डाले गए थे, जिससे पूरे देश में चुनाव प्रभावित हुआ था। इससे विपक्ष के कुछ सदस्य अपनी-अपनी सीट पर खड़े हो गए तथा शोर-शराबा करने लगे। इस दौरान विधायक बिक्रम ठाकुर ने कहा कि महिला मंडलों के खातों में पैसा ट्रांसफर करना और किसानों को सम्मान निधि देना, दोनों मामलों की तुलना करना गलत है। इसके बाद सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की, फिर वे सदन से बाहर चले गए।

सुंदर सिंह ठाकुर हैं कुल्लू लाडा के अध्यक्ष
विधायक सुरेंद्र शौरी ने सवाल करते हुए कहा कि वर्तमान में कुल्लू जिला में लाडा का अध्यक्ष कौन है। पंचायत प्रतिनिधि फंड के लिए चक्कर काट रहे हैं। इसका जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी सदस्य जल्दी भूल गए हैं। जगत सिंह नेगी पिछले सरकार के समय में चिल्लाते रहे कि यदि लाडा का अध्यक्ष विधायक को लगाना है तो सभी जगह विधायकों को नियुक्त करो। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के लाडा के अध्यक्ष विधायक सुंदर सिंह ठाकुर हैं तथा वह इससे भी बड़ा डिजर्व करते हैं। उन्होंने कहा कि लाडा अध्यक्ष का सीपीएस से कोई लेना-देना नहीं है। इससे पहले मूल सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि एनएचपीसी तथा अन्य विद्युत परियोजनाओं से लाडा के तहत प्राप्त धनराशि में से गत 3 वर्षों में 1 जनवरी, 2022 से 20 फरवरी, 2025 तक कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला व ब्लॉक की हिस्सेदारी के अनुसार कुल 8.16 करोड़ रुपए की धनराशि का व्यय किया गया है तथा 3.535 करोड़ रुपए की धनराशि बकाया है।

सरकार टैम्पल सर्किट पर्यटन के लिए मास्टर प्लान के तहत काम करने को तैयार
विधायक केवल सिंह पठानिया के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार मां चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी, नयनादेवी, बज्रेश्वरी, चामुंडा व बाबा बालक नाथ मंदिरयों में टैम्पल टूरिज्म सर्किट में मास्टर प्लान के तहत काम करने को तैयार है। सरकार के पास 450 करोड़ रुपए हैं, जिसे खर्च करना चाह रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टैम्पल व वाटर बॉडीज टूरिज्म सर्किट को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा प्रसाद योजना के अंतर्गत मां चिंतपूर्णी मंदिर का विकास करने के लिए 56.67 करोड़ रुपए की डीपीआर बनाई है, जिसे पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इसके अलावा स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत जिला कांगड़ा में पौंग बांध को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार की गई है, जिसे पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वदेश दर्शन 2.0 के पोर्टल पर अपलोड कर दिया है।

माता चिंतपूर्णी फैस्टीवल को दिया जाएगा राज्य स्तरीय दर्जा
इस दौरान विधायक सुदर्शन बबलू ने मां चिंतपूर्णी के भवन निर्माण तथा अंब रेलवे स्टेशन का नाम मां चिंतपूर्णी के नाम पर रखने का आग्रह किया है। इसपर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि माता चिंतपूर्णी के फैस्टीवल को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही अंब रेलवे स्टेशन के नाम को मां चिंतपूर्णी के नाम पर रखने का मामला केंद्र से उठाया जाएगा।

तारकोल बिछाने के लिए 75,17,418 रुपए की धनराशि स्वीकृत
मलेंद्र राजन के सवाल के जवाब में लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में 11.870 किलोमीटर लंबी डमटाल-लोधवां-कंडवाल सड़क के पहले 3 किलोमीटर में तारकोल बिछाने के लिए 75,17,418 रुपए की धनराशि स्वीकृत है। इसके लिए निविदाएं अधिशासी अभियंता इंदौरा द्वारा आमंत्रित की गई हैं, जो इसी माह में खोली जानी है। इसके बाद तारकोल बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री सड़क रखरखाव योजना के अंतर्गत बजट की उपलब्धता होने पर सड़क के शेष भाग पर मुरम्मत व पैचवर्क का कार्य पूर्ण किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!