Edited By Vijay, Updated: 06 Sep, 2023 11:26 PM

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरा प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है। हम जहां भी लोगों से मिल रहे हैं तो सब जगह यही बात सामने आ रही है कि लोग बेघर हैं और उन्हें रहने के लिए जगह नहीं है।
मंडी (ब्यूरो): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरा प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है। हम जहां भी लोगों से मिल रहे हैं तो सब जगह यही बात सामने आ रही है कि लोग बेघर हैं और उन्हें रहने के लिए जगह नहीं है। हालांकि अभी प्रशासन ने प्रभावितों को राहत शिविरों में ठहराया है लेकिन अब सर्दी आ चुकी है, ऐसे में कब तक इन्हें इस प्रकार खुले में रखा जाएगा, सरकार को जल्द स्थायी हल निकालना ही होगा। जल्द विधानसभा सत्र होने वाला है जहां हम इन लोगों की तरफ से उठाई जा रही जमीन के बदले जमीन और मकान के बदले मकान देने की मांग को प्रमुखता से उठाएंगे।
केंद्र सरकार ने समय-समय पर प्रदेश की वित्तीय मदद की
जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश की समय-समय पर वित्तीय मदद की है और साढ़े 6 हजार मकान बनाकर देने की स्वीकृति भी दी है जिसका हम स्वागत करते हैं। ऐसे लोग जो बेघर हुए हैं उन्हें इसमें प्राथमिकता दी जाए, ऐसा हम सरकार से आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का 9 माह का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने जिस प्रकार से हमारे सनातन धर्म को लेकर टिप्पणियां की हैं उससे जनता आक्रोशित है और इसका जवाब लोकसभा चुनाव में देगी। नेता प्रतिपक्ष अपने कांगड़ा प्रवास के दौरान बुधवार को जोगिंद्रनगर में रुके और वहां मंडल भाजपा की ओर से रखे गए स्वागत कार्यक्रम में शिरकत की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here