Edited By Vijay, Updated: 22 Jul, 2023 10:19 PM

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का अधिकारियों को लेकर दिया गया बयान मुख्यमंत्री पर अधिक केंद्रित नजर आ रहा है। सरकार के मंत्री की तरफ से खुले तौर पर इस तरह की बयानबाजी करना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री व मंत्रियों के बीच तालमेल की कमी है, जिससे...
शिमला (कुलदीप): लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का अधिकारियों को लेकर दिया गया बयान मुख्यमंत्री पर अधिक केंद्रित नजर आ रहा है। सरकार के मंत्री की तरफ से खुले तौर पर इस तरह की बयानबाजी करना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री व मंत्रियों के बीच तालमेल की कमी है, जिससे बरसात के कारण आई त्रासदी में जनता की परेशानी और बढ़ गई है। यह बात नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कही।
सरकार में सब कुछ सही नहीं चल रहा
जयराम ने कहा कि मौजूदा हालात ये दर्शा रहे हैं कि सरकार में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। यदि सब कुछ सही होता तो मंत्री खुले में नाराजगी जताने की बजाय अधिकारियों को कमरे में बुलाकर बात करते। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का इससे बड़ा कोई उदाहरण देखने को नहीं मिल सकता, जब जनता त्रासदी में मदद की उम्मीद लगाए बैठी हौ और सरकार के मंत्री व विधायक अपना रोना रो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली, पानी व राशन की आपूर्ति बाधित है तथा आपात स्थिति में लोग अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। सेब सीजन भी शुरू हो चुका है लेकिन उसे मंडियों तक पहुंचाने में सरकार कोई रुचि नहीं दिखा रही है।
रिजल्ट के इंतजार में भटक रहे हैं युवा, कहां गईं 1 लाख सरकारी नौकरियां
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के युवा हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के लंबित परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि पहली कैबिनेट में 1 लाख नौकरी देने की गारंटी का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि युवाओं को नई नौकरी देना तो दूर, पोस्ट कोड की परीक्षाओं के परिणाम तक घोषित नहीं किए गए हैं। ऐसे में परीक्षा परिणाम के इंतजार में बैठे युवा आज शिमला की धर्मशालाओं और सरायों में रहने को विवश हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि जिन पोस्ट कोड में किसी प्रकार की अनियमितता का मामला नहीं चल रहा है, उनके परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित करें, साथ ही जिन पोस्ट कोड में अनियमितता की जांच चल रही है, उन भर्तियों को भी पूरा करने का रास्ता निकाले। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जानबूझ कर परीक्षा परिणाम निकालने में देरी कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here