Solan: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की हुंकार, शानन प्रोजैक्ट हमारा अधिकार

Edited By Kuldeep, Updated: 28 Apr, 2025 11:13 PM

solan sukhwinder singh sukhu shannan project our right

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हुंकार भरते हुए कहा कि शानन प्राेजैक्ट हमारा अधिकार है। उन्होंने पंजाब सरकार को दो टूक सुनाते हुए कहा कि बयानबाजी से कुछ नहीं होगा।

सोलन (ब्यूरो) : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हुंकार भरते हुए कहा कि शानन प्राेजैक्ट हमारा अधिकार है। उन्होंने पंजाब सरकार को दो टूक सुनाते हुए कहा कि बयानबाजी से कुछ नहीं होगा। शानन प्राेजैक्ट का मामला 3 महीने से सुप्रीमकोर्ट में है। यह बयानबाजी से नहीं जीता जाएगा। वह कानून के दायरे में रहकर ही जीता जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुमारहट्टी के गांधीग्राम में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा है कि शानन प्रोजैक्ट हमारा अधिकार है। हम उस अधिकार के लिए सुप्रीम कोर्ट में गए हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी संपदा को न तो लूटने देंगे और न लुटाने देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे इस प्रदेश की सबसे बड़ी संपदा पानी है, जिससे 12,000 मैगावाट बिजली पैदा हो रही है। इसका फायदा एनटीपीसी, एनईपीसी व एसजेवीएन को हुआ।

एसजेवीएनएल जिसमें हमारे इक्विटी भी हैं, वह हमारे पानी से 67,000 करोड़ रुपए की कंपनी बन गई और हम 58,000 करोड़ रुपए के बजट पर हैं। अब हमने अपनी योजनाओं को बदला है। उन्होंने पूर्व जयराम सरकार पर हिमाचल की संपदा को लुटाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शानन ही नहीं बल्कि 40 वर्ष पूरा होने पर बैरास्यूल प्राेजैक्ट को भी टेकओवर किया जाएगा। यही नहीं, सुन्नी लुहरी व धोला सेक इन 3 प्रोजैक्टों को हिमाचल प्रदेश सरकार ले लेगी। ये तीनों परियोजनाएं 686 मैगावाट की हैं। इसको लेकर जब फैसला होगा तो सरकार पूरा पैसा देकर इन तीनों प्राेजैक्टों को हिमाचल की जनता को समर्पित करेगी। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि ऋण लेना एक निरंतर प्रक्रिया है। जीडीपी के 3 फीसदी तक हम ऋण ले सकते हैं और इसका अनुमोदन केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा किया जाता है।

मैं जबसे मुख्यमंत्री बना हूं इस्तीफा मेरे साथ ही चल रहा है
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुटकी लेते हुए कहा कि जबसे मैं मुख्यमंत्री बना हूं, तब से इस्तीफा मेरे साथ ही चल रहा है। पिछले दिनों झारखंड के एक मंत्री ने उनके इस्तीफे की मांग की थी। इस पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने यह बात कही।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!