Edited By Vijay, Updated: 15 Jun, 2023 06:18 PM

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चम्बा जिले के अंतर्गत आने वाले सलूणी से लगते भांदल गांव में युवक की बर्बरतापूर्ण तरीके से की गई हत्या के मामले की राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एनआईए) से जांच करवाए जाने की मांग की है।
शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चम्बा जिले के अंतर्गत आने वाले सलूणी से लगते भांदल गांव में युवक की बर्बरतापूर्ण तरीके से की गई हत्या के मामले की राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एनआईए) से जांच करवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपी से उस समय भी पूछताछ की गई थी, जब वर्ष 1998 में शतरुंडी में आतंकवादियों की तरफ से 35 लोगों की जांच की गई थी तथा 7 को वे साथ जिंदा ले गए थे। जयराम ठाकुर यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरोपी के संदर्भ में सामने आए तथ्य हैरान करने वाले हैं। उसके खाते में जहां 2 करोड़ रुपए हैं, वहीं 3 बीघा जमीन का मालिक होने के बावजूद उसने 100 बीघा वन भूमि पर कब्जा किया हुआ है।
नोटबंदी के समय में 95 लाख रुपए बैंक में जमा करवाए
इतना ही नहीं, आरोपी ने नोटबंदी के समय में 95 लाख रुपए बैंक में जमा करवाए थे। आरोपी 12 माह 10000 फुट की ऊंचाई पर रहता है, जहां पर सॢदयों में 5 से 6 फुट तक बर्फ गिरती है। यह व्यक्ति करीब 100 भेड़-बकरियों को पालता है लेकिन वर्ष में 200 से अधिक को बेचता है। क्या बेची जाने वाली 100 भेड़-बकरियां किसी अन्य गद्दी की हैं? ऐसे में आरोपी के देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्त लोगों के साथ मिले होने से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल से संबंध रखने वाले प्रभावशाली नेता आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान प्रदेश के लोगों से सांप्र्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।
मुख्यमंत्री से हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर सफाई मांगी
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान को लेकर सफाई मांगी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि कर्नाटक दौरे के दौरान पत्रकार वार्ता में उनके कहने का क्या अर्थ था कि उनकी कांग्रेस सरकार उस राज्य में जीती है, जहां पर 99 फीसदी हिंदू रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यह बात अन्य मंचों पर भी कह चुके हैं कि उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में हिंदुवादी दल को पराजित करके सत्ता हासिल की है।
शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलेंगे जयराम-बिंदल
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह शुक्रवार को चम्बा जिले के भांदल गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे तथा इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव ङ्क्षबदल भी उनके साथ होंगे। इस दौरान वह प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने का प्रयास भी करेंगे।
युवक के शरीर को लकड़ी काटने वाले कटर से काटा
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि युवक की बड़ी बेरहमी के साथ हत्या की गई। पहले युवक को डंडे से पिटाई की गई, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद संभवत: बेहोशी में ही युवक के शरीर को लकड़ी काटने वाले कटर के साथ काटा गया। इसके बावजूद उसे नाले में ऐसी जगह दबा दिया गया, जहां से लोगों की बहुत कम आवाजाही होती है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here