Edited By Vijay, Updated: 08 Dec, 2024 04:03 PM
विधानसभा हरोली के तहत एक सेवानिवृत्त शिक्षक को डिजिटल अरैस्ट कर 61 लाख रुपए से अधिक का चूना लगाने के मामले में हरोली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने व्यक्ति को जयपुर से काबू कर लगभग 12 लाख रुपए फ्रीज किए हैं।
हरोली (दत्ता): विधानसभा हरोली के तहत एक सेवानिवृत्त शिक्षक को डिजिटल अरैस्ट कर 61 लाख रुपए से अधिक का चूना लगाने के मामले में हरोली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने व्यक्ति को जयपुर से काबू कर लगभग 12 लाख रुपए फ्रीज किए हैं। बता दें कि 4 दिसम्बर को डिजिटल अरैस्ट के बहाने आरोपियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से 61 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली थी। मामले को हल करने के लिए थाना प्रभारी सुनील कुमार ने एक टीम गठित करके आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान भेजी। टीम ने 72 घंटे के अंदर एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान अलवर निवासी रोशन यादव के रूप में हुई है जोकि जयपुर के चोमू में किसी के घर से पकड़ा गया है।
उक्त आरोपी 10 प्रतिशत कमीशन लेकर अपने खातों में पैसे डलवाकर अगली टीम को भेज रहा था। अरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस हरोली ले आई है, जिसे अदालत ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले पुलिस ने आरोपितों द्वारा की गईं व्हाट्सएप कॉल को भी ट्रेस कर लिया था, जिसमें पाया गया कि कॉल करने वाले ग्रुप के मुखिया कंबोडिया (विदेश) में बैठकर ठगी का कार्य कर रहे हैं। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि डिजिटल अरैस्ट आरोपियों द्वारा अपनाई जा रही एक नई थ्यौरी है, जिसके अनुसार लोगों को नैशनल सिक्योरिटी एक्ट या अन्य एक्ट का हवाला देकर और सीबीआई या अन्य बड़ी एजैंसी ईडी इत्यादि के डर दिखाकर ठगा जाता है और उनके बैंक अकाऊंट में जमा धनराशि का पता लगाया जाता है। व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल करके लगातार उन पर दबाव बनाया जाता है कि वह घर से बाहर न निकले और जब भी निकले तो वह उनकी नजर में रहे। ऐसे केसों में पुलिस की राह आसान नहीं होती। हाल ही में हुए इस केस में यह पाया गया कि शिकायतकर्ता से आरोपियों ने 5 अलग-अलग राज्यों के बैंक खाते में पैसे डलवाए। अब उन राज्यों में पुलिस को दबिश देकर आरोपियों की पहचान करके गिरफ्तारी करनी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here