Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jan, 2025 05:12 PM
केंद्र सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की न्यूट्रीशन गाइडलाइन बदलने के बाद अब प्रदेश सरकार ने भी इस मामले में कसरत शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब प्रदेश में भी आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहलों के डाइट चार्ट में बदलाव होगा।
शिमला (प्रीति) : केंद्र सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की न्यूट्रीशन गाइडलाइन बदलने के बाद अब प्रदेश सरकार ने भी इस मामले में कसरत शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब प्रदेश में भी आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहलों के डाइट चार्ट में बदलाव होगा। इस डाइट में अब प्रोटीन, कार्बोहाईड्रेट व आयरन सहित कई न्यूट्रीशन शामिल किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस डाइट चार्ट में दूध, ताजा फल, दालें, मिलेट्स व सूखे मेवे शामिल किए जाएंगे।
हालांकि अभी विभाग केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक मामले पर ड्राफ्ट तैयार कर रहा है। उसके बाद इसे फाइनल मंजूरी को सरकार को भेजा जाएगा। हालांकि अभी भी आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को बेहतर न्यूट्रीशन दिया जा रहा है। सप्ताह में हर दिन इनके डाइट में दालों से लेकर दलिया, खिचड़ी व दूध आदि शामिल किया गया है, लेकिन इसे अब और बेहतर किया जाएगा, ताकि बच्चे अनीमिया से बच सकें। सूत्रों की मानें तो अगले वित्त वर्ष से सरकार बच्चों को नए न्यूट्रीशन प्लान के तहत डाइट मुहैया करवाएगी।