Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 04:28 PM

आग की घटना की फर्जी जानकारी फोन के माध्यम से अग्निशमन विभाग को देने वालों पर अब संबंधित विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
धर्मशाला (विवेक): आग की घटना की फर्जी जानकारी फोन के माध्यम से अग्निशमन विभाग को देने वालों पर अब संबंधित विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, अग्निशमन विभाग द्वारा फायर सीजन के दौरान आग लगने की घटना से निपटने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभाग के अनुसार 15 अप्रैल से लेकर 15 जुलाई तक चलने वाले फायर सीजन के लिए विभाग के कर्मचारियों को छुटि्टयां नहीं मिलेंगी। सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही कर्मचारी को छुट्टी देने की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही विभाग द्वारा चार गाड़ियों को अलर्ट मोड पर तैयार रखा गया है। इसके साथ ही विभाग के कार्यक्षेत्र के तहत आते 24 में से 23 हाइड्रैंट भी पूरी तरह से तैयार रखे गए हैं, ताकि आगजनी की घटना के दौरान तुरंत प्रभाव से आग पर काबू पाया जा सके। वहीं विभाग का कहना है कि बहुत बार आगजनी की घटना को लेकर फर्जी कॉल आते हैं। ऐसे में विभाग ने फैसला लिया है कि कॉल के दौरान विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में आगजनी की घटना की जांच की जाएगी। अगर सूचना गलत पाई गई, तो झूठी जानकारी देने वाले व्यक्ति पर विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई करने का कदम उठाया जाएगा।
कर्मचंद कश्यप, फायर स्टेशन ऑफिसर, अग्निशमन केंद्र धर्मशाला ने कहा कि फायर सीजन से निपटने के लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दौरान आपातकालीन स्थिति के अलावा कर्मचारियों को किसी तरह की छुट्टी प्रदान नहीं की जाएगी। साथ ही विभाग के पास आगजनी को लेकर झूठी जानकारी प्रदान करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।