Edited By Kuldeep, Updated: 11 Feb, 2025 05:06 PM
![now apaar id will be made for the children studying in madrasas too](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_06_294900635apparid-ll.jpg)
अब मदरसों में पढ़ रहे बच्चों की भी अपार आईडी बनेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी मदरसा संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
चम्बा(प्रवीण): अब मदरसों में पढ़ रहे बच्चों की भी अपार आईडी बनेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी मदरसा संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द अपार आईडी बनाने का कार्य शुरू होगा। इससे मदरसों में पढ़ रहे बच्चों की शिक्षा व संख्या की पूरी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। केंद्र सरकार के वन नेशन वन स्टूडैंट योजना के तहत सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाई जा रही है। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने राज्य के पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं की अपार कार्ड बनाने का निर्देश जारी किया है। इसको लेकर शिक्षा उपनिदेशक ने जिला के डीईओ को अपार आईडी बनाने को कहा है, ताकि सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक कर अपार कार्ड बनाया जा सके।
चम्बा जिले के स्कूलों में अपार आईडी के तहत अब तक 73636 बच्चों ने पंजीकरण करवाया है, लेकिन अभी भी 41771 बच्चों के अपार आईडी बनाना बाकी है। अपार आईडी भारत में सभी विद्यार्थियों के लिए डिजाइन की गई एक विशेष पहचान प्रणाली है, जिसके जरिए छात्रों की पूरी जानकारी को एक जगह रखा जाएगा। ऑटोमेटेड पर्मानैंट एकैडमिक अकाऊंट एक 12 अंकों का कोड होता है, जिसके जरिए छात्र की हर शैक्षणिक जानकारी उपलब्ध होती है।