Edited By Kuldeep, Updated: 21 Apr, 2025 05:08 PM

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस थाना नूरपुर के अधीन छतरोली जसूर में गश्त के दौरान आरोपी अभिषेक राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सोलधा व आकर्षित पुत्र माता दास...
नूरपुर (रघुनाथ): पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस थाना नूरपुर के अधीन छतरोली जसूर में गश्त के दौरान आरोपी अभिषेक राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सोलधा व आकर्षित पुत्र माता दास निवासी त्रिलोकपुर दोनों निवासी तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के कब्जे से 06.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार दोनों आरोपी अभिषेक राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सोलधा व आकर्षित पुत्र माता दास निवासी त्रिलोकपुर कुख्यात आदतन अपराधी हैं, जिन पर अन्य भी कई अभियोग पहले भी दर्ज हैं जिनमें अभिषेक राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सोलधा तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के खिलाफ ज्वाली में मामले दर्ज हैं। वहीं अभियुक्त आकर्षित पुत्र माता दास निवासी त्रिलोकपुर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के खिलाफ भी ज्वाली में पहले से ही मामले दर्ज हैं।