सांबल के नितेश पर आपदा का पहाड़, 16 दिन से कर रहा लापता पत्नी, बहन व बेटी की तलाश

Edited By Vijay, Updated: 31 Aug, 2023 12:04 AM

no clue of missing wife sister and daughter even after 16 days

14 अगस्त को सांबल नाले में बादल फटने के कारण मलबे में दबे अपने परिजनों के मिलने की आस में नितेश सुबह 10 बजे सांबल गांव में पहुंच जाता है और टकटकी लगाए रैस्क्यू ऑप्रेशन पर नजर गड़ाए रखता है। शाम को 6 बजे जैसे ही रैस्क्यू ऑप्रेशन खत्म होता है, नितेश...

पंडोह/गोहर (विशाल/ ख्यालीराम): 14 अगस्त को सांबल नाले में बादल फटने के कारण मलबे में दबे अपने परिजनों के मिलने की आस में नितेश सुबह 10 बजे सांबल गांव में पहुंच जाता है और टकटकी लगाए रैस्क्यू ऑप्रेशन पर नजर गड़ाए रखता है। शाम को 6 बजे जैसे ही रैस्क्यू ऑप्रेशन खत्म होता है, नितेश नेरचौक मेडिकल काॅलेज में भर्ती अपनी मां के पास चला जाता है। इस आपदा में नितेश के परिवार के 3 लोगों (पत्नी, बहन व छोटी बच्ची) के लापता होने के साथ मां का पैर काटा जा चुका है। यही नहीं, उसका आपदा में घर भी तहस-नहस हो चुका है। नितेश रात भी मेडिकल काॅलेज में अपनी मां के पास बिता रहा है और फिर सुबह 10 बजे अपने गांव सांबल में अपने लापता 3 परिजनों की खोज में पहुंच जाता है। यह बोझ उठाकर घूमते-घूमते उसे बुधवार को 16 दिन हो गए हैं।

4 लोगों के शवों की तलाश अभी जारी
14 अगस्त को हुई इस घटना में सांबल में 6 लोग मलबे में दब गए थे, जिसमें से 2 के शव तो बरामद हो गए हैं लेकिन 4 लोगों के शवों की तलाश अभी जारी है जिनसे 3 लोग नितेश के ही परिवार के सदस्य हैं और एक प्रवासी मजदूर शामिल हैं। इस हादसे में नितेश की मां घायल हो गई थी और अस्पताल में उनका पैर इन्फैक्शन होने के कारण काट दिया गया था। पीड़ित नितेश रोज नेरचौक अस्पताल से आता है और इसी उम्मीद में रहता है की आज उसके परिवार वालों के शव उसे मिल जाएं।

जारी है सर्च अभियान, कुछ बर्तन व कपड़े मिले
बुधवार को प्रशासन द्वारा लगाई गई मशीनरी द्वारा सांबल में शवों को तलाशने के लिए सर्च अभियान जारी रहा। सोमवार को ही पीड़ित नितेश के घर तक मशीनें पहुंच गई थीं। पहले कुछ कपड़े व एक दरवाजे की लोहे की चौखट मिली थी और बुधवार को कुछ बर्तन व कपड़े भी इस जगह मिले हैं लेकिन लापता लोगों का कुछ पता नहीं लग पा रहा है। इससे पहले बड़ी चट्टानों को तोडऩे के लिए ब्लास्ट किया जा रहा था। बीती रविवार को ब्लास्ट करने के कारण एक पत्थर महिला को जा लगा था जिसमें महिला घायल हो गई थी, जिस कारण अब ब्लासिं्टग बंद कर दी गई है। सिर्फ ब्रेकर के माध्यम से बड़ी चट्टानों को तोड़ा जा रहा है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!