Edited By Jyoti M, Updated: 08 Dec, 2025 02:01 PM

उपमंडल फतेहपुर की उपतहसील राजा का तालाब के अंतर्गत आते क्षेत्र नेरना का 23 वर्षीय युवक करणवीर पुत्र अमरीक सिंह लापता हो गया है। इस विषय में लापता हुए युवक के पिता अमरीक सिंह ने बताया कि उनका बेटा करणवीर 30 नवम्बर को घर से बद्दी में इंटरव्यू देने के...
राजा का तालाब, (योगेश): उपमंडल फतेहपुर की उपतहसील राजा का तालाब के अंतर्गत आते क्षेत्र नेरना का 23 वर्षीय युवक करणवीर पुत्र अमरीक सिंह लापता हो गया है। इस विषय में लापता हुए युवक के पिता अमरीक सिंह ने बताया कि उनका बेटा करणवीर 30 नवम्बर को घर से बद्दी में इंटरव्यू देने के लिए निकला था।
बद्दी पहुंचने के बाद उसने उसी दिन रात को घर पर फोन किया था परन्तु बद्दी पहुंचने के बाद किए फोन के उपरांत उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। लगातार फोन स्विच ऑफ आने के बाद परिजनों ने उसकी रिपोर्ट पुलिस थाना रैहन में दर्ज करवा दी है। पुलिस थाना प्रभारी रैहन करतार सिंह पखरेटिया का कहना है कि इस विषय में शिकायत आई और युवक की तलाश की जा रही है।