Hamirpur: पटवारी और अतिरिक्त स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए 16 जनवरी तक करें आवेदन

Edited By Kuldeep, Updated: 06 Dec, 2025 10:25 PM

hamirpur patwari staff nurse recruitment

पटवारी और अतिरिक्त स्टाफ नर्स की भर्ती के आवेदनकर्त्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।

हमीरपुर (अजय): पटवारी और अतिरिक्त स्टाफ नर्स की भर्ती के आवेदनकर्त्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार ने पटवारी और अतिरिक्त स्टाफ नर्स के कुल 842 पदों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को अप्रूवल दे दी है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इन पदों के लिए आवेदनकर्त्ता जनवरी महीने तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन ही किया जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक पटवारी पदों के लिए 16 जनवरी, 2026 तक आवेदन करना होगा।

पटवारी के लिए 530 पद स्वीकृत किए गए हैं। वहीं मैडीकल एजुकेशन एवं रिसर्च हिमाचल प्रदेश के लिए असिस्टैंट स्टाफ नर्स पदों को आवेदन केवल महिलाएं ही कर सकेंगी। असिस्टैंट स्टाफ नर्स के पदों के लिए भी आयोग के पास ऑनलाइन माध्यम से 16 जनवरी, 2026 तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए 312 पदों को निर्धारित किया गया है, जिसमें जनरल कैटेगरी और ओबीसी की महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं।

पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन के मुताबिक जिन बेरोजगारों ने अभी तक आयोग के पास ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उन्हें वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होग। आवेदनकर्त्ता के शिक्षा और अन्य सर्टीफिकेट अपलोड होंगे, जिसके उपरांत उन्हें यूनिक नंबर भी जारी होगा। उन्होंने बताया कि अप्रूवल मिलते ही इन पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!