Chamba: चम्बा-तीसा मार्ग पर पहाड़ी पर लटकी कार, सवारियों की अटकी सांसें; जानें कैसे बची जान

Edited By Vijay, Updated: 09 Dec, 2025 07:25 PM

car hanging in mid air on chamba tisa road

चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग पर नकरोड़ के समीप तंग व खराब मार्ग पर एक हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार को यहां एक कार गुजरते वक्त अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे पहाड़ी पर लटक गई। कार चम्बा से तीसा की ओर आ रही थी।

तीसा (सुभान दीन): चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग पर नकरोड़ के समीप तंग व खराब मार्ग पर एक हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार को यहां एक कार गुजरते वक्त अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे पहाड़ी पर लटक गई। कार चम्बा से तीसा की ओर आ रही थी। इस दौरान जब नकरोड़ के समीप खस्ताहाल जगह पर पहुंची तो सड़क से बाहर हो गई। कार सड़क किनारे मलबे के साथ ही लटक गई, जिस कारण कार में सवार लोगों की सांसें अटक गईं। वहीं नकरोड़ बाजार के लोगों ने एकत्रित होकर कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और कार को भी कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया।

गौरतलब है कि बरसात के मौसम में नकरोड़ के पास नाले में सड़क धंस गई थी। इसके बाद विभाग ने मार्ग बहाल करने के लिए और कटिंग की थी। सड़क तो बहाल हो गई लेकिन यहां हर समय अनहोनी का खतरा बना रहा। इस जगह पर पहले से ही सड़क खराब व तंग थी, वहीं बरसात के दिनों में हुए भूस्खलन के कारण मार्ग पूरी तरह से तंग व खतरनाक है। अगर वाहन चालक से जरा-सी भी चूक हो जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है।

PunjabKesari

लोगों का कहना है कि नकरोड़ के पास चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग धंसता जा रहा है। सड़क पर जगह-जगह दरारें पड़ चुकी हैं और किनारे से मिट्टी व पत्थर खिसक रहे हैं। सड़क इतनी तंग हो गई है कि बड़े वाहनों को पूरी तरह से रिस्क में ले जाना पड़ रहा है। लोगों व वाहन चालकों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि मार्ग को चौड़ा करने के साथ डंगे लगाए जाएं। इसके साथ ही लोगों ने यहां पुली निर्माण की भी मांग की है।

लोगों ने बताया कि चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग पर नकरोड़ के पास खराब जगह पर पुलिया का निर्माण होना प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि इसके लिए विभाग ने टैंडर भी अवार्ड कर दिए हैं लेकिन अभी तक पुली निर्माण नहीं करवाया है। लोगों ने बताया कि यदि इस मार्ग के यही हाल रहे तो आने वाले समय में यहां बड़ा हादसा पेश आ सकता है। इस कारण वाहन चालकों व स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस स्थान पर जल्द पुली का निर्माण करवाया जाए, ताकि हादसों को रोका जा सके।

उधर, एसडीएम चुराह राजेश कुमार जरयाल ने बताया कि चम्बा-तीसा मार्ग नकरोड़ के पास क्षतिग्रस्त है, मंगलवार को यहां एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा है। लोक निर्माण विभाग को इस स्थान को जल्द सुरक्षित करने के लिए कहा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!