Edited By Vijay, Updated: 05 Dec, 2025 03:53 PM

पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत आने वाली कोटलू पंचायत के लाहड़ी गांव में शुक्रवार काे उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ट्रक चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियाें में सड़क किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला।
जयसिंहपुर (संदीप): पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत आने वाली कोटलू पंचायत के लाहड़ी गांव में शुक्रवार काे उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ट्रक चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियाें में सड़क किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 47 वर्षीय मोहिन्द्र डढवाल पुत्र मिलाप चंद निवासी तप्पा पाहड़ा के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि कर्ज के बोझ और मानसिक तनाव के चलते चालक ने यह खौफनाक कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह किसी व्यक्ति ने सड़क किनारे एक पेड़ से शव को लटकते हुए देखा। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पंचायत को दी गई, जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने लम्बागांव पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
घटनास्थल पर पुलिस को मृतक का ट्रक भी पास में ही खड़ा मिला। पुलिस की प्रारंभिक जांच और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहिन्द्र डढवाल 3 भाइयों में सबसे छोटा था। उसने बैंक से ऋण ले रखा था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह इसे चुका नहीं पा रहे थे। इसी वजह से वह पिछले कुछ समय से काफी मानसिक परेशान चल रहे थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्ज के इसी बोझ को न सह पाने के कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए लम्बागांव थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की आधिकारिक पुष्टि हो पाएगी। वहीं मोहिन्द्र डढवाल की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गया है। मृतक के परिवार में मातम का माहौल है।