Edited By Vijay, Updated: 05 Dec, 2025 10:05 PM

सराज क्षेत्र में मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को करसोग की अदालत में पेश किया...
थुनाग (ख्यालीराम): सराज क्षेत्र में मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को करसोग की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। पुलिस जांच में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला यह मामला पीड़िता की मां के गुजरने के बाद पेश आया है। अब पीड़िता को नारी निकेतन शिमला भेजा जा रहा है, जहां वह सरकारी संरक्षण में ही रहेगी।
बता दें कि यह मंदबुद्धि युवती पिछले कुछ दिनों से कुल्लू में करीब 15 दिनों से किराए के मकान में रह रही थी। आशा वर्कर की शिकायत पर कुल्लू पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला जंजैहली थाना को भेजा है। पीड़िता के सात माह की गर्भवती होने के बाद ही इस जघन्य अपराध का पता चला।
डीएसपी करसोग चांद किशोर ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पीड़िता का मेडिकल करवाया जा चुका है और फोरैंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। अदालत से आरोपी को 4 दिन का रिमांड मिला है।