Edited By Vijay, Updated: 11 Dec, 2024 12:37 PM
किसी भी जिले में डीसी रैडक्रॉस के माध्यम से दीन-दुखियों, गरीबों और बीमार लोगों की सहायता हेतु आर्थिक मदद कर सकता है, बशर्ते रैडक्रॉस में धन होना जरूरी है।
हमीरपुर (राजीव): किसी भी जिले में डीसी रैडक्रॉस के माध्यम से दीन-दुखियों, गरीबों और बीमार लोगों की सहायता हेतु आर्थिक मदद कर सकता है, बशर्ते रैडक्रॉस में धन होना जरूरी है। हमीरपुर जिले में रैडक्रॉस में धन की कमी है और वर्तमान समय में लोग रैडक्रॉस में अपना सहयोग देने से पीछे हट रहे हैं। डीसी हमीरपुर के माध्यम से भी बार- बार लोगों से अपील की जाती रही है कि रैडक्रॉस में ज्यादा से ज्यादा योगदान किया जाए, ताकि गरीब, असहाय, बीमार लोगों की मदद हो सके। इसके बावजूद रैडक्रॉस में धन जमा नहीं हो रहा है। यही कारण है कि अब डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने अपने स्तर पर रैडक्रॉस में धन जोड़ने के लिए एक नई योजना बनाई है।
हर रोज 2 घंटे प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी कैंटीन में करेंगे श्रमदान
डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने आजकल डीसी ऑफिस की रैनोवेशन का कार्य शरू करवाया है। इसी कार्य के दौरान डीसी ऑफिस में एक बड़ा हाॅल बनाया जा रहा है, जिसमें करीब 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसी हाल में एक साइड रैडक्रॉस की कैंटीन भी बनाई जाएगी। इस कैंटीन में शहर के बड़ी-बड़ी स्वीट्स शाॅप से मिठाइयां व अन्य खाद्य सामग्री होल सेल पर ली जाएंगी। वहीं जो भी लोग डीसी ऑफिस आएंगे उनके लिए अंदर ही कैंटीन की सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि हाल और कैंटीन का संचालन डीसी ऑफिस की कर्मचारी यूनियन करेगी। रैडक्रॉस की कैंटीन में हर रोज 2 घंटे तक डीसी ऑफिस का प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी सहित खुद डीसी भी श्रमदान करेगा ताकि इस कैंटीन से होने वाली आमदन व हाल के किराए की आमदन से रैडक्रॉस में धन एकत्रित किया जा सके।
बैठकें करने के लिए किराए पर दिया जाएगा हाॅल
डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह का कहना है कि जल्द ही डीसी ऑफिस में एक रैडक्रॉस की कैंटीन खोली जाएगी, जिसमे मैं खुद भी कैंटीन में लोगों को चाय सर्व करने के साथ काऊंटर पर बिल काटते हुए दिखूंगा। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस की कैंटीन में कोई कर्मचारी नहीं होगा तथा इसका कोई भी किराया नहीं होगा। डीसी ऑफिस के सभी कर्मचारी 2-2 घंटे इसमें श्रमदान करेंगे और जो भी इससे आमदन होगी उसको रैडक्रॉस में जमा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीसी ऑफिस में बनने वाले 100 लोगों को बैठने वाले हाॅल को लोगों को बैठकें करने के लिए किराए पर भी दिया जाएगा और जो इसका किराया आएगा उसको भी रैडक्रॉस में जमा किया जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here