Edited By Kuldeep, Updated: 24 May, 2025 10:51 PM

इंडस्ट्रीयल एरिया रत्ती की गंदगी को सीधे खड्ड में डालने को लेकर जल शक्ति विभाग और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम द्वारा शनिवार को ज्वाइंट इंस्पैक्शन किया गया, जिस पर उन्होंने इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थापित एक फैक्टरी को तुरंत प्रभाव से सील करने के...
नेरचौक (हरीश): इंडस्ट्रीयल एरिया रत्ती की गंदगी को सीधे खड्ड में डालने को लेकर जल शक्ति विभाग और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम द्वारा शनिवार को ज्वाइंट इंस्पैक्शन किया गया, जिस पर उन्होंने इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थापित एक फैक्टरी को तुरंत प्रभाव से सील करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की इस कार्रवाई से इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थापित अन्य उद्योगों के मालिकों में भी हड़कंप मच गया है विदित रहे कि पिछले कुछ लंबे समय से रत्ती व कसारला पंचायत के लोग इस बात को लेकर शिकायत कर रहे थे कि इंडस्ट्री एरिया रत्ती में स्थापित उद्योगों के मालिक फैक्टरी से निकलने वाली गंदगी को सीधे खड्ड में डालकर प्रदूषण फैला रहे हैं।
लोगों का कहना यह भी है कि खड्ड से जल शक्ति विभाग द्वारा भी पेयजल और सिंचाई योजनाओं के लिए जल का प्रयोग किया जाता है जिसके चलते लोगों को इस बात की आशंका है कि उनकी भूमि और स्वास्थ्य खराब हो रहा है। दोनों विभागों की टीम ने संयुक्त निरीक्षण में पाया कि इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थापित कुछ एक उद्योग फैक्टरी से निकलने वाली गंदगी की निकासी सीधे तौर पर खड्ड में करते हुए पाए गए, जिस पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एक फैक्टरी को सील कर दिया है। जल शक्ति विभाग मंडल बागी अधिशासी अभियंता संदीप चौधरी ने स्पष्ट किया कि यदि उनके उठाऊ पेयजल योजना के पानी के सैंपल फेल होते हैं तो वे स्वयं उनको बंद कर देंगे।
परंतु विभाग को अभी तक कोई भी सैंपल फेल नहीं हुए हैं, लोगों को साफ पानी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी जांच में उनके पानी के संपर्क से प्रदूषण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यदि भविष्य में ऐसा कुछ सामने आता है तो वे पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्रवाई करेंगे। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल अधिकारी विनय कुमार ने मौके से एक पनीर फैक्टरी से गंदे पानी के सैंपल एकत्र किए और फैक्टरी को कुछ समय के लिए बंद करने के निर्देश दिए। अन्य फैक्ट्रियों को भी पर्यावरण मानकों का पालन करने के लिए चेताया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।