Edited By Vijay, Updated: 26 Dec, 2024 10:44 PM
प्रताप नगर हमीरपुर की बेटी डॉ. नेहा पुरी भारतीय सेना के मेडिकल कोर में कमीशन पास करके कैप्टन बन गई है। नेहा की इस सफलता से जहां परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है तो वहीं क्षेत्र लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं।
हमीरपुर (राजीव): प्रताप नगर हमीरपुर की बेटी डॉ. नेहा पुरी भारतीय सेना के मेडिकल कोर में कमीशन पास करके कैप्टन बन गई है। नेहा की इस सफलता से जहां परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है तो वहीं क्षेत्र लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं। कैप्टन नेहा पुरी ने एमबीबीएस की पढ़ाई आईजीएमसी शिमला से की है और एमडी की पढ़ाई मेडिकल कॉलेज रोहतक से की है। नेहा पुरी के पिता राकेश पूरी तहसील वैल्फेयर ऑफिसर सेवानिवृत्त हुए हैं।
कैप्टन नेहा पुरी ने मेरठ आर्मी अस्पताल में ज्वाइनिंग दी है। नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने चाचा कर्नल अरविंद पुरी को दिया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस सफलता के लिए नेहा पुरी को बधाई दी है। उन्होंने अपने एक्स और फेसबुक पेज पर नेहा पुरी की तस्वीर सांझा करते हुए लिखा है कि मेरे गृहजिला हमीरपुर की बेटी डॉ. नेहा पुरी ने भारतीय सेना में कैप्टन बनकर हिमाचल का नाम देशभर में रोशन किया है। उनकी यह सफलता अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। डॉ. नेहा और उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here