Edited By Vijay, Updated: 16 Dec, 2025 03:02 PM

हिमाचल प्रदेश के युवाओं का भारतीय सेना के प्रति जज्बा एक बार फिर देखने को मिला है। सोलन जिला की तहसील अर्की के अंतर्गत आने वाले गांव भराड़ीघाट के होनहार बेटे नमन कुमार ने भारतीय सेना अकादमी से अपना प्रशिक्षण पूरा कर लैफ्टिनैंट बनकर क्षेत्र और पूरे...
भराड़ीघाट/अर्की (साेनी/सुरेंद्र): हिमाचल प्रदेश के युवाओं का भारतीय सेना के प्रति जज्बा एक बार फिर देखने को मिला है। सोलन जिला की तहसील अर्की के अंतर्गत आने वाले गांव भराड़ीघाट के होनहार बेटे नमन कुमार ने भारतीय सेना अकादमी से अपना प्रशिक्षण पूरा कर लैफ्टिनैंट बनकर क्षेत्र और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
महज 21 वर्ष की आयु में नमन कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। नमन की प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफैंस सर्विसेज की कठिन परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण किया। इतना ही नहीं, उन्होंने पूरे भारत में 14वां रैंक हासिल कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।
नमन कुमार को देश सेवा का जज्बा विरासत में मिला है। उनके पिता नरेंद्र कुमार भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हैं। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए नमन ने अब अधिकारी बनकर परिवार का मान बढ़ाया है। नमन की माता ममता वर्मा ने बेटे के कंधों पर सितारे लगते देख इसे परिवार के लिए सबसे गौरवपूर्ण क्षण बताया।
नमन कुमार के लैफ्टिनैंट बनने की खबर से भराड़ीघाट और पूरे अर्की क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नमन की इस उपलब्धि से ग्रामीण क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा करने की नई प्रेरणा मिलेगी।