Sirmour: बिन्दल ने सरकार पर साधा निशाना, हिमाचल में तालाबंदी के तीन साल, जनता बेहाल

Edited By Kuldeep, Updated: 28 Oct, 2025 03:17 PM

nahan congress rajiv bindal comment

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार व कांग्रेस के विधायक आने के बाद से तालाबन्दी के 3 साल पूरे हो चुके हैं। कालाअम्ब का क्षेत्र कामकाज का क्षेत्र है।

नाहन (आशु): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार व कांग्रेस के विधायक आने के बाद से तालाबन्दी के 3 साल पूरे हो चुके हैं। कालाअम्ब का क्षेत्र कामकाज का क्षेत्र है। इलाके के विकास के लिए कालाअम्ब में उप-तहसील खोली गई, 5 पटवार सर्कल खोले गए, पालियों, जोहड़ों, नागल सुकेती, विक्रमबाग-देवनी और आमवाला-सैनवाला सारे पटवार सर्कल व उप-तहसील इसलिए बन्द कर दिए गए क्योंकि ये भाजपा द्वारा खोले गए हैं। 

कांग्रेस ने कालाअम्ब की उप तहसील पर ताला जड़ा 
डा. बिन्दल ने कहा कि आज हर रोज सैंकड़ों ग्रामीणों को अपने काम करवाने के लिए धक्के खाने पड़ते हैं। उप-तहसील व पटवार सर्कल बन्द करके कांग्रेस की सरकार ने कालाअम्ब इलाके को क्या दिखा है? खनन माफिया, खोद डाली नदियां, पहाड़, तोड़ डाली सड़कें व पुल, विध्वंस कर दी सीवरेज व पेयजल योजनाएं, गंद के ढेर में तबदील कर दिया कालाअम्ब क्षेत्र को। मोगीनंद, कालाआम, ओगली, नागल सुकेती, जोहड़ो, जाटांवाला त्रिलोकपुर की सभी सड़कों का बेड़ा गर्क कर दिया, ये तीन साल तालाबन्दी के तीन साल। 

स्वास्थ्य संस्थानों पर भी जड़े ताले-मरीज उपचार के लिए ठोकरें खा रहे 
डॉ. बिन्दल ने कहा कि सरकार आती है, अस्पताल व स्कूल खुलते हैं, नई चहल-पहल होती है परन्तु कांग्रेस की सरकार व माननीय विधायक जी ने पीएचसी व स्कूल खुलवाना तो दूर, बन्द करने का दौर चला रखा है। पंजाहल में शानदार पीएचसी बनाई थी, डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहा था, त्रिलोकपुर में पीएचसी खोली थी। डॉक्टर रोगियों की सेवा कर रहा था, सैनवाला-मुबारिकपुर में पीएचसी खोली थी, डॉक्टर इलाज कर रहा था, तीनों पीएचसी पर ताले लगा दिए, आज मरीज दर-दर की ठोकरें खा रहे हें। कोई पूछने वाला नहीं है, कोई बोलने वाला नहीं है, कोई जवाब नहीं है। जनता पूछना चाहती है कि ये तीन पीएचसी व एक भारापुर की सीएचसी बन्द क्यों की गई? जनता से क्या दुश्मनी थी। किसी भी सरकार में एक नई पीएचसी खुलवाना बहुत बड़ा काम होता है। बड़ी हिम्मत से ये खुलवाई गई थी जिन्हें बंद कर दिया गया।

पशुओं का उपचार करने वाले वैटर्नरी भी हुए बंद 
पशुओं के इलाज के लिए, किसानों की सेवा के लिए 3 वैटर्नरी डिस्पैंसरी पूर्व भाजपा सरकार में खोली गई थी। नलका-समालका में, देवका-पुडला में व क्यारी में तीनों वैटर्नरी पर ताला टांग दिया। किसानों को बेहाल कर दिया, इतना ही नहीं बरसों से चली हुई जमटा व दघेड़ा की वैटर्नरी भी बंद करवाने का यश कांग्रेस सरकार व माननीय विधायक ने प्राप्त किया।

पता नहीं कब किस स्कूल में कांग्रेस सरकार ताला जड़ दे  
डॉ. बिन्दल ने कहा कि स्कूलों पर ताला लगाने का काम भी तेज गति से चल रहा है। 5 स्कूल पिछले तीन सालों में बंद कर दिए हैं, केवल नाहन विधानसभा क्षेत्र के और अभी कितने स्कूलों पर ताला लगेगा, इंतजार बाकि है। न जाने क्या दुश्मनी है नाहन के लोगों से कांग्रेस पार्टी की, कांग्रेस सरकार की जो नाहन के मैडिकल कॉलेज व अस्पताल पर ताला लगाने में पूरी ताकत झोंक दी है। 

नाहन मैडिकल कॉलेज में भी हुई तालाबंदी 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैडिकल कॉलेज व अस्पताल निर्माण के लिए 261 करोड़ रुपए केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा दिए गए हैं। 300 बिस्तरों के अस्पताल निर्माण एवं संचालन के लिए नाहन में 120 बीघा जमीन मैडिकल कॉलेज के नाम है। 200 बिस्तरों का अस्पताल बना हुआ है, 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए 11 मंजिल के 2 भवन बनाए जा रहे थे जिसमें से एक भवन 7 मंजिल बन भी चुका है, वन विभाग की स्वीकृतियां लेने के बाद पेड़ काटे जा चुके हैं, लाखों लीटर पानी का टैंक व व्यवस्था की जा चुकी है परन्तु 3 साल से अस्पताल निर्माण का काम बंद पड़ा है और एकाएक ताला लगाने का फरमान जारी कर दिया है। 3 साल में नया अस्पताल बन कर तैयार हो जाता या मुख्यमंत्री उद्घाटन करते, जनता को समर्पित करते, जनता आशीर्वाद देती।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!