Edited By Kuldeep, Updated: 16 Dec, 2024 02:31 PM
विद्युत उपमंडल नग्गर के तहत 17 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित रहेगी।
नग्गर (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल नग्गर के तहत 17 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता बुद्धि प्रकाश ने कहा कि विघुत उपमंडल नग्गर के अंतर्गत 33, 11 केवी सब-स्टेशन नग्गर के तहत आने वाले 11 केवी नग्गर फीडर की आवश्यक मुरम्मत और रख रखाव के कार्य संचालन के लिए नग्गर,चजोगी, घुड़दौड़, लरांकेलो क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी।