Mandi: जब दिशा की बैठक में सांसद कंगना रनाैत ने लगाई NHAI के अधिकारियों को फटकार, जानें क्या रही वजह

Edited By Vijay, Updated: 29 Oct, 2025 07:13 PM

mp kangana ranaut reprimanded nhai officials

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद और जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की अध्यक्ष कंगना रनाैत ने बुधवार को आयोजित बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएअई) अधिकारियों को पिछली बैठक के निर्देशों को पूरा न करने पर फटकार लगाई।

मंडी (रजनीश): मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद और जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की अध्यक्ष कंगना रनाैत ने बुधवार को आयोजित बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएअई) अधिकारियों को पिछली बैठक के निर्देशों को पूरा न करने पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह काम किया गया तो अधिकारियों को कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। डीसी कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में सांसद कंगना रनाैत ने एनएचएआई अधिकारियों से लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने और अगली बैठक में सही आंकड़ों के साथ उपस्थित होने को कहा। बैठक में विधायक अनिल शर्मा, राकेश जम्वाल, इंद्र सिंह गांधी, दिलीप ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, नगर निगम महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा, डीसी अपूर्व देवगन, एसपी साक्षी वर्मा, एडीसी गुरसिमर सिंह व नगर निगम आयुक्त रोहित भी उपस्थित रहे।

मंडी-पठानकोट फोरलेन के परौर-पधर खंड की तैयार करें डीपीआर
सांसद ने मंडी-पठानकोट फोरलेन के परौर-पधर खंड की डीपीआर तैयार करने, नेरचौक-पंडोह फोरलेन पर अतिरिक्त टनल बनाने, पंडोह बाईपास के लिए भूमि अधिग्रहण करने तथा पंडोह से टकोली फोरलेन सुदृढ़ीकरण के कार्यों को शीघ्र गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्याप्त बजट की उपलब्धता के बावजूद किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए और विकास योजनाओं से जुड़ी स्थानीय समस्याओं का समाधान जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर प्राथमिकता से किया जाए।

ब्यास और सहायक नदियों में बरसात के दौरान आए मलबे पर जताई चिंता
सांसद ने ब्यास और सहायक नदियों में बरसात के दौरान आए मलबे से उत्पन्न खतरे पर चिंता व्यक्त की और कहा कि मलबा हटाने तथा नदियों को उनके मूल स्वरूप में लाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नशा-निवारण पर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए इससे प्रभावित परिवारों को दर्शाते हुए संक्षिप्त फिल्म तैयार करने, नगर निगम को पर्यटकों में स्वच्छता और नागरिक जिम्मेदारी पर एड फिल्म बनाने तथा शिक्षा विभाग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुधार के लिए ठोस योजना तैयार करने के निर्देश दिए। कंगना रणौत ने एमपीएलएडी के अंतर्गत लंबित कार्यों को शीघ्र आरंभ करने और इस दिशा में उदासीन पंचायतों के प्रति सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!