Mandi Disaster: कंगना रनौत ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, पीड़ितों को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

Edited By Vijay, Updated: 06 Jul, 2025 02:46 PM

mp kangan ranaut

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के बाद क्षेत्र में तबाही का मंजर छाया हुआ है। इस कठिन समय में मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने मंडी पहुंच गईं हैं।

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के बाद क्षेत्र में तबाही का मंजर छाया हुआ है। इस कठिन समय में मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने मंडी पहुंच गईं हैं। उन्होंने हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव मदद का भराेसा दिया। कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद घड़ी है। हमारी सरकार और हम सभी जनप्रतिनिधि इस आपदा में पूरी तरह से लोगों के साथ खड़े हैं। पहले सड़कों की स्थिति और कनैक्टिविटी बाधित होने के कारण मैं यहां नहीं पहुंच पाई, लेकिन अब मार्ग बहाल हो गए हैं, तो तुरंत पहुंच गई हूं।
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि मंडी जिले के थुनाग क्षेत्र में आपदा का सबसे अधिक असर देखने को मिला है। यहां कई गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वहीं करसोग और नाचन क्षेत्रों में भी भारी नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर नालों और नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी।कंगना ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई गई है।हमारी सरकार संवेदनशील है और हरसंभव सहायता पहुंचाने के लिए तत्पर है। जहां सड़क मार्ग टूट गए हैं, वहां हवाई सहायता के जरिए राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। प्रभावित लोगों को भोजन, दवाइयां और अन्य जरूरी सामग्री मुहैया करवाई जा रही है।
PunjabKesari

कंगना ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का काम केवल बयानबाजी करना है, जबकि हमारी सरकार और कार्यकर्ता जमीन पर उतरकर काम कर रहे हैं। पहले दिन से ही प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कंगना ने यह भी बताया कि स्थानीय प्रशासन, भाजपा कार्यकर्ता और स्वयंसेवी संस्थाएं मिलकर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। अब मैं खुद भी हरसंभव सहायता के लिए मैदान में हूं। चाहे केंद्र से बात करनी हो या स्थानीय अधिकारियों से, जो भी जरूरी होगा, वह मैं करूंगी। इस मौके पर सांसद कंगना रनौत के साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के अलावा अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। कंगना ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि इस आपदा से उबरने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!