कुल्लू मिनी सचिवालय में आग से लड़े लोग, चंद सैकेंड में बचाई दर्जनों जिंदगियां

Edited By Simpy Khanna, Updated: 23 Oct, 2019 03:52 PM

mock drill conducted in small secretariat complex fire prevention exercise

आपदा प्रबंधन को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कुल्लू जिला में 15 से 30 अक्तूबर तक चलाए जा रहे विशेष अभियान समर्थ-2019 के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय के मिनी सचिवालय परिसर में एक माॅक ड्रिल की गई। इसमें आग से बचाव का अभ्यास किया गया।

कुल्लू (दिलीप) : आपदा प्रबंधन को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कुल्लू जिला में 15 से 30 अक्तूबर तक चलाए जा रहे विशेष अभियान समर्थ-2019 के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय के मिनी सचिवालय परिसर में एक माॅक ड्रिल की गई। इसमें आग से बचाव का अभ्यास किया गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा होमगाड्र्स, अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस माॅक ड्रिल में नेहरू युवा केंद्र के वालंटियरों और मिनी सचिवालय स्थित सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी भाग लिया। सुबह लगभग 11.20 बजे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एमरजेंसी आपरेशन सेंटर को मिनी सचिवालय में आग लगने की सूचना मिली।
PunjabKesari

इसके बाद अग्निशमन विभाग, होमगाड्र्स और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही होमगाड्र्स और अग्निशमन विभाग का बचाव दल तथा अग्निशमन वाहन मिनी सचिवालय परिसर में पहुंच गए। क्षेत्रीय अस्पताल से एंबुलैंस भी मौके पर पहुंची। माॅक ड्रिल के दौरान होमगाड्र्स एवं अग्निशमन विभाग के बचाव दल ने मिनी सचिवालय के अंदर आग के बीच फंसे लोगों को बाहर निकालकर एंबुलैंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल भेजा। इस अवसर पर जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि समर्थ-2019 के तहत कुल्लू जिला में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि अगर हम आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूक रहें तथा इस संबंध में आवश्यक तैयारी रखें तो किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में जान-माल के नुक्सान को काफी हद कम किया जा सकता है। इसी के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से समय-समय पर माॅक ड्रिल आयोजित की जाती है। इससे जहां आम लोग जागरूक होते हैं, वहीं आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न संसाधनों तथा सभी विभागों एवं संस्थाओं के आपसी समन्वय का वास्तविक आकलन भी होता है।
PunjabKesari

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!