Edited By Vijay, Updated: 20 Dec, 2020 10:31 PM
![mla subhash thakur in bilaspur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_12image_22_31_248002143mlabilaspur-ll.jpg)
भारतीय जनता पार्टी सदर मंडल द्वारा बिलासपुर नगर परिषद के 11 वार्डों के बूथ अध्यक्षों, शहरी केंद्र प्रमुखों और वर्तमान नगर पार्षदों की बैठक का आयोजन सदर मंडलाध्यक्ष हंसराज ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सदर के विधायक सुभाष ठाकुर, जिला भाजपा...
बिलासपुर (ब्यूरो): भारतीय जनता पार्टी सदर मंडल द्वारा बिलासपुर नगर परिषद के 11 वार्डों के बूथ अध्यक्षों, शहरी केंद्र प्रमुखों और वर्तमान नगर पार्षदों की बैठक का आयोजन सदर मंडलाध्यक्ष हंसराज ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सदर के विधायक सुभाष ठाकुर, जिला भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों, मंडल महामंत्री प्यारे लाल, पवन ठाकुर व शहरी भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन लाल राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी नगर परिषद चुनावों को लेकर सभी कार्यकत्र्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि भारतीय जनता पार्टी केवल विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में बिलासपुर शहर की हालत दयनीय हो गई थी। यहां पर न तो लोगों को पीने का पानी मिलता था, सड़कों की हालत दयनीय थी, जिला अस्पताल में कोई भी डॉक्टर आने को तैयार नहीं था, पूरे शहर में गुंडागर्दी का भय व्याप्त था तथा चरस माफिया और चिट्टा माफिया भावी पीढ़ी का जीवन बर्बाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तब से सदर क्षेत्र का कायाकल्प हुआ है और वर्तमान में अस्पताल में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि शहरवासियों को नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। शहर की सड़कों की दशा में आमूल-चूल सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा के ड्रीम प्रोजैक्ट एम्स और हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज का कार्य प्रगति पर है, जिससे स्थानीय युवकों को रोजगार के भारी अवसर प्राप्त होने वाले हैं। बैठक में विधायक सुभाष ठाकुर ने सभी कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया कि नगर परिषद के सभी 11 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने के लिए एकजुटता से कार्य करने में अभी से जुट जाएं।