Edited By Vijay, Updated: 28 Feb, 2025 10:29 PM

निरमंड के डीम क्षेत्र में 4 दिन से लापता चल रहा व्यक्ति गौशाला में मृत मिला है।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): निरमंड के डीम क्षेत्र में 4 दिन से लापता चल रहा व्यक्ति गौशाला में मृत मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति को लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। परिजन उसे ढूंढते रहे लेकिन इसका कोई सुराग नहीं लगा। बाद में परिजनों को घर से कुछ दूर गौशाला में यह व्यक्ति मृत मिला। मृतक की पहचान वेद राम (38) पुत्र बंसी लाल निवासी डीम शील जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।