Edited By Kuldeep, Updated: 26 Oct, 2024 11:12 AM
उपतहसील तेलका की सालवां पंचायत में लापता बुजुर्ग 2 दिन बाद बंदोखी में झाड़ियों में बेसुध मिला है। उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज चम्बा पहुंचाया गया है।
तेलका (इरशाद): उपतहसील तेलका की सालवां पंचायत में लापता बुजुर्ग 2 दिन बाद बंदोखी में झाड़ियों में बेसुध मिला है। उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज चम्बा पहुंचाया गया है। यहां उपचार चल रहा है। अच्छरु राम (80) पुत्र घेपा राम बुधवार शाम करीब 7 बजे कुंदू (मक्की घास का घाड़ा) लगाने अपने पोते के साथ खेत में गया था। आधा कुंदू लगाने के बाद व्यक्ति ने अपने पोते को घर भेज दिया। परिजन रात 8 बजे तक उसके लौटने का इंतजार करते रहे, लेकिन वृद्ध व्यक्ति घर लौटकर नहीं आया तो परिवार के सदस्य रात को ढूंढने निकल गए। काफी देर तक ढूंढने पर वृद्ध व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया।
इसके चलते परिजनों ने वीरवार सुबह पुलिस चौकी तेलका में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस व स्थानीय लोगों की टीम ने पूरे तीन दिनों से सर्च आप्रेशन चलाया, लेकिन उक्त व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों ने जंगली जानवर के हमले की आशंका को देखते हुए वन विभाग की टीम को भी बुलाया फिर भी कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद परिजनों ने डॉग स्क्वाड वाली टीम भी मंगवाई, लेकिन वीरवार को इससे भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे जब लोग उसे तलाशने बंदोखी के आस-पास गए तो अछरू राम उन्हें झाड़ियों में बेहोश अवस्था में मिला। लोगों ने उसे उठाकर सड़क तक लाया व वहां से गाड़ी में डालकर सीधा मेडिकल काॅलेज चम्बा ले गए। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग बंदोखी गांव के पास झाड़ियों में बेहोशी हालत में मिल गया है। उसका मेडिकल काॅलेज चम्बा में इलाज चल रहा है। अभी तक इस स्थिति में नहीं है कि कुछ बता सके। पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही पता लग पाएगा कि उसके साथ क्या घटना हुई थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here