Edited By Kuldeep, Updated: 14 Jan, 2025 07:19 PM
मझाट जंगल में मंगलवार दोपहर को लगी आग पर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
कुल्लू (दिलीप): मझाट जंगल में मंगलवार दोपहर को लगी आग पर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। मझाट पहाड़ी क्षेत्र में दूर-दूर तक आग की लपटें उठती दिखाई दीं। ग्रामीण मकर संक्रांति के दिन आग बुझाने में जुटे रहे। आग से करीब 200 हैक्टेयर क्षेत्र की वनस्पति जल गई। आग गांव की पहाड़ी ओर बढ़ने से ग्रामीणाें में दहशत फैल गई। दमकल गाड़ी भी जंगल तक नहीं पहुंची।
बाला राम व कृपा राम ने बताया कि मंगलवार दोपहर के समय आग टडारी गांव से शुरू हुई जिससे पूरे गांव में दहशत का माहाैल बन गया। लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जिससे आधा दर्जन मकानों को बचाया। उन्होंने कहा कि जिसने भी आग लगाई है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।