Solan: उद्योग में मशीन की चपेट में आई नाबालिग, मौत

Edited By Vijay, Updated: 25 Feb, 2025 09:56 PM

minor girl dies after getting hit by machine in industry

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां स्थित जैनसन एप्लाइसिज उद्योग में मंगलवार देर शाम कन्वेयर बैल्ट की चपेट में आने से 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की दर्दनाक मौत हो गई है।

बद्दी (ठाकुर): औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां स्थित जैनसन एप्लाइसिज उद्योग में मंगलवार देर शाम कन्वेयर बैल्ट की चपेट में आने से 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतका की पहचान मुस्कान पुत्री नानेलाल निवासी वार्ड-1 बिशारतगंज आवंला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जोकि पिछले दो माह से उद्योग में काम करती थी। हैरानी की बात तो यह है कि नाबालिग को उद्योग में काम पर रखा गया था, जिसमें कंपनी प्रबंधन व ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार देर शाम को लड़की रोजाना की तरह काम कर रही थी तो अचानक मशीन की चपेट में आने से दब गई। लड़की को तुरंत ईएसआई अस्पताल भेजा गया, लेकिन हालत गंभीर के चलते उसे नालागढ़ अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस महासंघ हिमाचल अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने तुरंत मौके पर आकर कंपनी प्रबंधन व लेबर डिपार्टमैंट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि कंपनी ने नाबालिगों को काम पर रखा है, जिसकी शिकायत पहले भी कई बार लेबर डिपार्टमैंट को की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि फैडरेशन परिजनों के साथ खड़ी है और न्याय दिलाया जाएगा। लेबर ऑफिसर बद्दी अमित ठाकुर ने कहा कि उद्योग में नाबालिग लड़की की मौत की हमें अभी फिलहाल जानकारी नहीं मिली है। श्रम कार्यालय की तरफ से समय-समय पर उद्योगों और व्यावसायिक संस्थानों में छापामारी की जाती है और बाल मजदूरी रोकने के पूरे प्रयास किए जाते हैं, यदि किसी उद्योग में बाल मजदूरी का मामला सामने आता है तो उन पर बाल मजदूरी करवाने के मामले में एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!