Chamba: मांगें पूरी न होने पर हड़ताल करेंगे मिड-डे मील वर्कर

Edited By Jyoti M, Updated: 12 Feb, 2025 01:14 PM

mid day meal workers will go on strike if their demands are not met

मिड-डे मील वर्कर यूनियन संबंधित सीटू का ब्लॉक तीसा का सम्मेलन भंजराडू में हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन सीटू जिला अध्यक्ष नरेंद्र ने किया। सम्मेलन में ब्लॉक से 55 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि मिड-डे मील स्कीम को केंद्र सरकार निजी हाथों...

चम्बा, (काकू): मिड-डे मील वर्कर यूनियन संबंधित सीटू का ब्लॉक तीसा का सम्मेलन भंजराडू में हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन सीटू जिला अध्यक्ष नरेंद्र ने किया। सम्मेलन में ब्लॉक से 55 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि मिड-डे मील स्कीम को केंद्र सरकार निजी हाथों में दे रही है। देश में 447 एन.जी.ओ. मिड-डे मील स्कीम में काम करते हैं। अकेला अक्षयपात्र एन.जी.ओ. 1.5 करोड़ बच्चों को मिड-डे मील बना रहा है जिसका सीधा मतलब है कि सरकार इस योजना को खत्म करके निजीकरण करना चाहती है।

चर्चा के दौरान ये बात सामने आई कि मिड-डे मील वर्कर को स्कूल में कई अन्य तरह के काम भी करवाए जाते हैं। मिड-डे मील वर्कर मांग कर रहे हैं कि उन्हें 12 माह का मानदेय दिया जाए। न्यूनतम वेतन 26000 लागू किया जाए। छुट्टियों का प्रावधान किया जाए। मिड-डे मील योजना में वर्कर के लिए नीति लाई जाए, लेकिन सरकार इसे अनदेखा कर रही है।

मिड-डे मील वर्कर के पास केवल संघर्ष का रास्ता है। आने वाले समय में मिड-डे मील वर्कर हड़ताल पर जाएंगे। सम्मेलन में 31 सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया, जिसमें दीपराज अध्यक्ष, ढालो देवी सचिव, ललिता को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर हमारू, अर्जुन, बेंसू, जयवंती, मान देई, हिमो देवी, संतो, होशियारु, प्रेम देई, जानकी, चितो, लीलो, ललिता, चंपा, तिलकराज, क्यूम, जहांगीर, पारो नरसिंह, गीता, अरशाद, गुड्डी, यूसुफ को कमेटी सदस्य चुना गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!