Himachal: मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को मिले 149 नए डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश

Edited By Vijay, Updated: 10 Apr, 2025 07:42 PM

medical colleges and hospitals got 149 new doctors

राज्य के मेडिकल काॅलेजों व अस्पतालों को 149 डाॅक्टर मिल गए हैं। पीजी  करने के उपरांत इन डाॅक्टरों को पोस्टिंग दे दी गई है और इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

शिमला (संतोष): राज्य के मेडिकल काॅलेजों व अस्पतालों को 149 डाॅक्टर मिल गए हैं। पीजी  करने के उपरांत इन डाॅक्टरों को पोस्टिंग दे दी गई है और इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें 73 मेडिकल ऑफिसर विशेषज्ञ (जीडीओ) हैं, जबकि 76 मेडिकल  ऑफिसर विशेषज्ञ (डायरैक्ट/एआईक्यू) वर्ग के हैं, जिन्होंने आईजीएमसी.व टांडा मेडिकल काॅलेज से पीजी कोर्स पूर्ण कर लिया है। मेडिकल कालेजों व अस्पतालों में डाॅक्टरों की खल रही कमी पूरी होगी, वहीं मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा।

इनमें एमओ जीडीओ 73 डाॅक्टरों में डॉ. दीक्षा नेगी को चमियाणा, डॉ. प्रशांत ढटवालिया को आनी, डॉ. किरण शर्मा को परवाणु, डॉ. दीक्षा भंडारी को धर्मपुर, डॉ. राहुल नरूला को कुल्लू, डॉ. अविनाश चौहान को आनी, डॉ. आभा सिंह को सरकाघाट, डॉ. लोकेश गुलेरिया को सुन्नी, डॉ. प्रियंका शर्मा को बिलासपुर, डॉ. काजल को कांगड़ा, डॉ. प्रिया ठाकुर को सरकाघाट, डॉ. सुनील कुमार को बंजार, डॉ. पीयूष कुमार गुप्ता को सुजानपुर, डॉ. विवेक को सायरी, डॉ. आविष्कार को धर्मपुर, डॉ. अमित कुमार को आनी, डॉ. चंद्रकांता को कोटखाई, डॉ. हिमानी ठाकुर को खनेरी, डॉ. कैलाश मोहन भंडारी को मंडी, डॉ. मनोज कुमार रंजन को रोहड़ू, डॉ. रोहित चौहान को नेरचौक, डॉ. रजत कौंडल को हमीरपुर, डॉ. कृति को हमीरपुर, डॉ. विकास कुमार को पालमपुर, डॉ. सुजाता को बिलासपुर, डॉ. अश्वनी कुमार को चम्बा, डॉ. अर्चिता महाजन को पालमपुर, डॉ. नरेंद्र ठाकुर को ऊना, डॉ. रिशिका को ठियोग, डॉ. शिवाली नरेटा को टांडा, डॉ. अजय शर्मा को चम्बा, डॉ. कुशल कुमार को टांडा, डॉ. कृष्णा भटनागर को डाडासीबा, डॉ. नितिश कुमार को थुरल, डॉ. हरीश कुमार डोगरा को केलांग, डॉ. गुंजन जैन को फतेहपुर, डॉ. विक्रांत बलौरिया को नादौन, डॉ. अनन्या धीमान को इंदौरा, डॉ. आंचल को मंडी, डॉ. आदित्य नेगी को रिकांगपिओ, डॉ. नितिका धीमान को चुुवाड़ी, डॉ. अंकुश कुमार को देहरा, डॉ. सुनील दत्त को अर्की, डॉ. आर्यन जरियाल को नगरोटा बगवां, डॉ. अनिल कुमार को बैजनाथ, डॉ. ईशिता कतना को चम्बा, डॉ. चांदनी को बगसैड़, डॉ. सुषमा स्वांगला को शिलाई, डॉ. दीक्षा को पधर, डॉ. पीयूष चौहान को रोहड़ू, डॉ. ईशु मेहता को करसोग, डॉ. एकता ठाकुर को ऊना, डॉ. दृष्टि राणा को घुमारवीं, डॉ. आकृति वर्मा को सुजानपुर, डॉ. आशीष कुमार को धर्मपुर, डॉ. मीनाक्षी ठाकुर को धर्मशाला, डॉ. अभिपसा शर्मा को बगसैड़, डॉ. अनिल कुमार को घवांडल, डॉ. अभिषेक को नगरोटा बगवां, डॉ. अक्षित गुप्ता को पालमपुर, डॉ. विक्रांता कुमार को गोहर, डॉ. तनुज भारद्वाज को फतेहपुर, डॉ. नंदिता कटोच को धर्मशाला, डॉ. तनवी चंदेल को सुजानपुर, डॉ. सेजल कटोच को देहरा, डॉ. नीलम कुमारी को खनेरी, डॉ. अभिषेक गर्ग को ऊना, डॉ. ईरा शर्मा को बिलासपुर, डॉ. मनीषा कुमारी को मंडी, डॉ. कोलम देवी शर्मा को धर्मशाला, डॉ. आशीर्वाद को सोलन, डॉ. मनीषा कटोच को चम्बा व डॉ. निशा सिपहिया को धर्मशाला में तैनाती दी है।

वहीं, एमओ (डायरैक्ट/ए.आई.यू.) वाले 76 डाॅक्टरों में डॉ. नितिन को चमियाणा, डॉ. श्याम चंद्रन को चौपाल, डॉ. आतिश दिपांकर को आनी, डॉ. मधुलिका को राजगढ़, डॉ. प्रीतिका को कोटखाई, डॉ. अंकिता गुप्ता को थुरल, डॉ. अविनाश धीमान को भोरंज, डॉ. दिव्या गर्ग को पांवटा साहिब, डॉ. गीतांजलि को ज्वाली, डॉ. आशर्य शर्मा को बिलासपुर, डॉ. अशोक कुमार को शिलाई, डॉ. अशोक कुमार मीणा को चुवाड़ी, डॉ. विक्टर को बगसैड़, डॉ. रित्विक सिंह को सुंदरनगर, डॉ. हितेश चानना को रिकांगपिओ, डॉ. इंगित परमार को हरोली, डॉ. प्रिया जमवाला को परवाणु, डॉ. नवीश महाजन को थुराल, डॉ. मयंक को भोरंज, डॉ. मोनिका पठानिया को हमीरपुर, डॉ. आक्षी नेगी को आनी, डॉ. आशा चौधरी को बड़सर, डॉ. सोनल जम्वाल को घवांडल, डॉ. सौरभी शर्मा को गोहर, डॉ. आकांक्षा गुप्ता को परवाणु, डॉ. ज्योतिका को गगरेट, डॉ. आरूषि रतन को भोरंज, डॉ. दृष्टि कौशल को कोटखाई, डॉ. अभिषेक शर्मा को हरोली, डॉ. सागर को हरोली, डॉ. तनिष्क सिसोदिया को परवाणु, डॉ. स्वाति शर्मा को भोरंज, डॉ. अनिषा गुप्ता को नालागढ़, डॉ. अंकुश शर्मा को घंवाडल, डॉ. मोहम्मद आसिफ कुरैशी को पांवटा साहिब, डॉ. ओएसी चक्रवर्ती को डल्हौजी, डॉ. शगुन कौशल को चुवाड़ी, डॉ. हर्षिता ग्रोवर को चम्बा, डॉ. हर्ष गर्ग को ऊना, डॉ. मैरी अक्षा को धर्मशाला, डॉ. लल्लूप्रसाद एम. को रिकांगपिओ, डॉ. अखिलेश नेगी को नूरपुर, डॉ. दिशा अबरोल को सुंदरनगर, डॉ. रामदयाल शर्मा को नेरचौक, डॉ. अफशान अली को बगसैड़, डॉ. आकाशदीप को चमियाणा, डॉ. अनमोल को चमियाणा, डॉ. शुभम शर्मा को भरमौर, डॉ. मुसलीहाट केपी को चुवाड़ी, डॉ. गोपा कुमार को कांगड़ा, डॉ. ईशा शर्मा को रोहड़ू, डॉ. रविकांत भारद्वाज को सरकाघाट, डॉ. मिमोसा दास को चमियाणा, डॉ. गोवरीपट्टूपू सृरीशा को परवाणु, डॉ. हेमंत शर्मा को फतेहपुर, डॉ. आकांक्षा शर्मा को सुन्नी, डॉ. आयुषी रानी को सुजानपुर, डॉ. नीरू को रोहड़ू, डॉ. मीनू यादव को नूरपुर, डॉ. नवीन कुमार को बंजार, डॉ. सुमन मीना को बैजनाथ, डॉ. अंतरा कौशल को थुरल, डॉ. मीनू यादव का डाडासीबा, डॉ. मनीषा सूरी को ज्वाली, डॉ. ऋषभ गुप्ता को ठियोग, डॉ. नुना सतीश कुमार को शिलाई, डॉ. वैभव को अर्की, डॉ. निखिल कुमार को डाडासीबा, डॉ. काजल अरोड़ा को ज्वालामुखी, डॉ. दीपांजलि सैणी को शिलाई, डॉ. तान्या ठाकुर को इंदौरा, डॉ. राधिका शर्मा को बंजार, डॉ. सौरभ जैन को नगरोटा बगवां, डॉ. अस्मिता मित्तल को राजगढ़, डॉ. काजल को सुजानपुर और डॉ. जोतिरंगनाथन मुरूगन को चमियाणा में नियुक्ति दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

173/4

20.0

Royal Challengers Bangalore

37/0

3.3

Royal Challengers Bengaluru need 137 runs to win from 16.3 overs

RR 8.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!