Edited By Vijay, Updated: 11 Apr, 2025 12:47 PM

मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा में ऑप्रेशन करवाने के लिए मरीजों को बाजार से सामान खरीदना पड़ रहा है। इसके लिए भारी भरकम बिल चुकाना पड़ रहा है। बिल चुकाने के लिए आभूषण तक गिरवी रखने की नौबत आ रही है।
चम्बा (काकू चौहान): मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा में ऑप्रेशन करवाने के लिए मरीजों को बाजार से सामान खरीदना पड़ रहा है। इसके लिए भारी भरकम बिल चुकाना पड़ रहा है। बिल चुकाने के लिए आभूषण तक गिरवी रखने की नौबत आ रही है। हिमकेयर कार्ड होने के बावजूद मरीजों को अस्पताल में सामान उपलब्ध नहीं हो रहा है। इससे मरीज नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हो रहे हैं। इसका उदाहरण तब सामने आया जब एक बेटे को अपनी मां के ऑप्रेशन के लिए बाहर से सामान खरीदना पड़ा।
कुलदीप कुमार ने बताया कि उसकी माता लांबो देवी का पित्त की पत्थरी का ऑप्रेशन होना था। उन्हें ऑप्रेशन के लिए ओटी में ले जाया गया, लेकिन ओटी में ऑप्रेशन का सामान नहीं मिला। जब हिमकेयर कार्ड पर अस्पताल से ऑप्रेशन का सामान नहीं मिला तो वह बाजार से इसे खरीदने के लिए चला गया। कुलदीप ने बताया कि उसकी जेब में महज 6000 रुपए ही थे, जबकि बिल 8000 रुपए का बन गया। उसने दुकानदार से मां की सोने की बालियां गिरवी रखकर उसे सामान उपलब्ध करवाने का आग्रह किया, लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक ने दरियादिली दिखाते हुए बालियां गिरवी नहीं रखीं और बकाया बाद में चुकाने को कहा। इसके बाद वह सामान लेकर ऑप्रेशन थिएटर में पहुंचा और मां का ऑप्रेशन करवाया। कुलदीप ने बताया कि मां के ऑप्रेशन के लिए उसने 20000 रुपए का सामान बाहर से खरीदा। ऑप्रेशन के बाद ग्रामीणों से फोन के माध्यम से मदद मांगी और दुकानदार का बिल चुकाया।
जब इस बारे में मेडिकल काॅलेज चम्बा के मीडिया समन्वयक डॉ. माणिक सहगल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, मेडिकल काॅलेज चम्बा के सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अश्वनी ने बताया कि मेडिकल काॅलेज के निरीक्षण पर पहुंचे चम्बा सदर विधायक नीरज नैय्यर को अवगत करवाया गया है। विधायक ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उसके बाद मेडिकल काॅलेज से सामान मिलना शुरू हो गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here