Edited By Jyoti M, Updated: 11 Dec, 2024 11:45 AM
ग्राम पंचायत बकारटा को डिग्री कालेज सरकाघाट (बरच्छवाड़) से जोड़ने वाले एकमात्र रास्ते पर आने वाली खड्ड पर बना पुल पिछले 3 वर्षों से टूटा हुआ है। इसी पैदल चलने योग्य पुल के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत बकारटा का एक प्रतिनिधिमंडल एस.डी.एम. से मिला।
सरकाघाट, (महाजन): ग्राम पंचायत बकारटा को डिग्री कालेज सरकाघाट (बरच्छवाड़) से जोड़ने वाले एकमात्र रास्ते पर आने वाली खड्ड पर बना पुल पिछले 3 वर्षों से टूटा हुआ है। इसी पैदल चलने योग्य पुल के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत बकारटा का एक प्रतिनिधिमंडल एस.डी.एम. से मिला। इन लोगों ने एस.डी.एम. से कहा कि पुल न होने के कारण बरसात में खड्ड जान जोखिम में डालकर क्रॉस करनी पड़ती है।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इस पैदल पुल का शीघ्र निर्माण नहीं किया गया तो उन्हें सख्त कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा।
प्रतिनिधिमंडल में योगराज शर्मा, हर्षवर्धन, ऋत्विक ठाकुर, शशिपाल शर्मा, ओम प्रकाश, रवि ठाकुर, ज्ञान चंद ठाकुर, रमेश चंद, सर्वजीत शर्मा, बलदेव व ज्ञान चंद ठाकुर मौजूद थे।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here