Edited By Kuldeep, Updated: 12 Feb, 2025 10:21 PM
![mandi iit us dollar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_21_247012997usdollar-ll.jpg)
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (आईआईटी) को अमरीका में रहने वाले आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र मोहिंद्र एल. नैय्यर से 85,000 अमरीकी डॉलर का दान प्राप्त हुआ है।
मंडी (रजनीश): भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (आईआईटी) को अमरीका में रहने वाले आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र मोहिंद्र एल. नैय्यर से 85,000 अमरीकी डॉलर का दान प्राप्त हुआ है। यह राशि आईआईटी मंडी एंडोमैंट फंड की स्थापना के लिए उपयोग की जाएगी, जो शोध की गुणवत्ता को बेहतर बनाने, जरूरतमंद छात्रों की सहायता करने और उच्च शिक्षा में अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस राशि के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए आईआईटी मंडी और आईआईटी रुड़की फाऊंडेशन के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा और डीन, संसाधन सृजन एवं पूर्व छात्र संबंध प्रो. वरुण दत्त ने इस महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की है।