Edited By Jyoti M, Updated: 11 Feb, 2025 09:49 AM
![mandi cowshed burnt to ashes due to short circuit](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_48_529759628fire-ll.jpg)
विकास खंड गोहर की ग्राम पंचायत लोट में शाम करीब 4 बजे शॉर्ट सर्किट से 2 कमरों की गऊशाला जलकर राख हो गई है जिससे प्रभावित परिवार को करीब 2 लाख रुपए से अधिक का नुक्सान हुआ है। वार्ड पंच नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि गऊशाला लालमन पुत्र सरदुल निवासी धार व...
गोहर, (ख्यालीराम): विकास खंड गोहर की ग्राम पंचायत लोट में शाम करीब 4 बजे शॉर्ट सर्किट से 2 कमरों की गऊशाला जलकर राख हो गई है जिससे प्रभावित परिवार को करीब 2 लाख रुपए से अधिक का नुक्सान हुआ है। वार्ड पंच नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि गऊशाला लालमन पुत्र सरदुल निवासी धार व वार्ड चतरूहन की थी।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तेज हवा से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। एस.डी.एम. गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि पटवारी को मौके पर भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं तथा रिपोर्ट के मुताबिक ही प्रभावित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।