Edited By Kuldeep, Updated: 24 Mar, 2025 10:44 PM

पुलिस थाना औट जिला मंडी के अंतर्गत अठारह पेड़े शनि मंदिर एनएच-03 नामक स्थान पर एएनटीएफ कुल्लू यूनिट की टीम ने चिट्टे के साथ पंजाब के 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
मंडी (रजनीश): पुलिस थाना औट जिला मंडी के अंतर्गत अठारह पेड़े शनि मंदिर एनएच-03 नामक स्थान पर एएनटीएफ कुल्लू यूनिट की टीम ने चिट्टे के साथ पंजाब के 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चिट्टे की मात्रा को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक एएनटीएफ कुल्लू यूनिट मुख्य आरक्षी विकास ठाकुर, मुख्य आरक्षी अतुल शर्मा, मुख्य आरक्षी नितेश कुमार तथा आरक्षी दिनेश व आरक्षी अशोक कुमार मादक पदार्थ के संबंध में गश्त पर थे तो चिट्टा तस्करी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 2 व्यक्ति संदली मोड़ की तरफ से शनि मंदिर के रास्ते से चिट्टे की खेप लेकर औट की तरफ पैदल आ रहे हैं।
सूचना पर एएनटीएफ की टीम ने अठारह पेड़े शनि मंदिर के पास उपरोक्त व्यक्तियों को रोका तथा उनके कैरी बैग की तलाशी लेने पर बैग से कुल 38 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह गांव गंगोमहल तहसील अजनाला जिला अमृतसर पंजाब और अशनदीप सिंह गांव जोड़ा फटक तहसील अजनाला जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस थाना औट के प्रभारी कर्ण ने बताया कि मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 व 29 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।