Edited By Kuldeep, Updated: 12 Apr, 2025 05:12 PM

मनाली, कुल्लू व लाहौल में मौसम ने करवट बदल ली है। शनिवार सुबह रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रों में हिमपात का क्रम शुरू हो गया। रोहतांग दर्रे सहित सभी दर्रों में 4 से 6 इंच हिमपात हुआ है।
मनाली (सोनू): मनाली, कुल्लू व लाहौल में मौसम ने करवट बदल ली है। शनिवार सुबह रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रों में हिमपात का क्रम शुरू हो गया। रोहतांग दर्रे सहित सभी दर्रों में 4 से 6 इंच हिमपात हुआ है। लाहौल व कुल्लू-मनाली में शनिवार को बादल छाए रहे। शिंकुला दर्रे में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई, जबकि रोहतांग सहित कुंजम व बारालाचा दर्रों में चल रही बीआरओ की सड़क बहाली प्रभावित हुई है। शनिवार सुबह से ही रोहतांग सहित हनुमान टिब्बा, मकरवेद व शिकर वेद, इंद्र किला, चंद्रखणी, हामटा धुंधी, भृगु व दशहोर की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे।
रोहतांग के उस पार चन्द्रताल, लेडी ऑफ केलांग, दारचा की पहाड़ियों सहित सीबी रेंज की चोटियों पर हिमपात हुआ। लाहौल घाटी के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों छीका, रारीक, योचे, दारचा, जिस्पा, कोकसर, अटल टनल, नैन गाहर, गवाड़ी व मायड़ घाटी में बर्फ के फाहे गिरे। बीआरओ अधिकारी ने बताया कि हिमपात होने से चल रही रोहतांग, कुंजम व बारालाचा दर्रे की बहाली प्रभावित हुई है। मौसम साफ होते ही दर्रों की बहाली युद्धस्तर पर शुरू की जाएगी।