Edited By Kuldeep, Updated: 20 Dec, 2025 09:52 PM

मनाली में माल रोड के समीप लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर के आईबेक्स होटल के किचन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
कुल्लू (संजीव): मनाली में माल रोड के समीप लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर के आईबेक्स होटल के किचन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अग्निशमन विभाग का कार्यालय 100 मीटर दूर होने के चलते पल भर में टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। किचन में आग लगने से सामान जल गया। आग लगने से 50 हजार का नुक्सान हुआ है। अग्निशमन केंद्र मनाली के प्रभारी शरण पत ने कहा कि 5 मंजिला आईबेक्स होटल में आग लगने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि आग लगने से 50 हजार का नुक्सान हुआ है जबकि अग्निशमन विभाग की टीम ने दो करोड़ की संपत्ति को बचा लिया है।