Edited By Vijay, Updated: 12 Oct, 2025 04:29 PM

हमीरपुर सदर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के दो छात्रों को चरस सप्लाई करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हमीरपुर (अजय): हमीरपुर सदर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के दो छात्रों को चरस सप्लाई करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सदर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने शनिवार को कुल्लू में दबिश देकर मुख्य आराेपी को दबोचा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान अश्विनी कुमार (29) पुत्र झाबे राम निवासी गांव लोरेन व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इसी आरोपी ने बीते रविवार को पकड़े गए एनआईटी के 2 छात्रों को चरस सप्लाई की थी।
गौरतलब है कि पिछले रविवार को पुलिस ने एनआईटी के छात्र पारस सोंधी निवासी प्रताप नगर (हमीरपुर) और नितिन कुमार निवासी बिहार को 371.40 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों छात्रों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।इन छात्रों से पूछताछ के बाद मिले सुरागों के आधार पर पुलिस मुख्य आराेपी अश्विनी कुमार तक पहुंची।
इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि मुख्य आराेपी की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि नशे के इस नैटवर्क की अन्य कड़ियों का भी पर्दाफाश किया जा सके।