Edited By Jyoti M, Updated: 24 Jul, 2025 12:52 PM

वीर सैनिकों के परिवारों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर वीर परिवार सहायता योजना-2025 आरंभ करने जा रही है।
हमीरपुर। वीर सैनिकों के परिवारों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर वीर परिवार सहायता योजना-2025 आरंभ करने जा रही है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष 26 जुलाई को वीर परिवार सहायता योजना का शुभारंभ करेंगे तथा देश भर के राज्यों के सैनिक कल्याण बोर्डों में स्थापित होने वाली विधिक सेवाएं क्लीनिकों का वर्चुअल माध्यम से उदघाटन करेंगे।
इसी कड़ी में, हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम के मुख्यालय में स्थापित होने वाली विधिक सेवाएं क्लीनिक का शुभारंभ भी वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला के वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, भूतपूर्व सैनिक निगम और सैनिक कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, अधिवक्ता और वीर सैनिकों के परिजन भी उपस्थित रहेंगे। कुलदीप शर्मा ने बताया कि विधिक सेवाएं क्लीनिक में भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों तथा उनके परिजनों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इस क्लीनिक में विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल वकील और पैरा लीगल वॉलंटियर्स कानूनी मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।