Edited By Vijay, Updated: 16 Nov, 2024 11:36 AM
उच्च शिक्षा विभाग अब जल्द ही हिंदी और फिजिक्स विषयों में प्रवक्ता स्कूल न्यू के पदों पर नियुक्ति देने जा रहा है। विभाग ने नियुक्ति संबंधी फाइल सरकार को अप्रूवल के लिए भेज दी है।
शिमला (प्रीति मुकुल): उच्च शिक्षा विभाग अब जल्द ही हिंदी और फिजिक्स विषयों में प्रवक्ता स्कूल न्यू के पदों पर नियुक्ति देने जा रहा है। विभाग ने नियुक्ति संबंधी फाइल सरकार को अप्रूवल के लिए भेज दी है। अब सरकार से अप्रूवल मिलते ही शिक्षा विभाग उक्त पदों पर निुयक्ति आदेश जारी करेगा।
3 महीनों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी
बता दें कि अभ्यर्थी बीते 3 महीनों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक अगस्त को प्रवक्ता स्कूल न्यू हिंदी के पदों का परिणाम घोषित किया था जबकि प्रवक्ता स्कूल न्यू फिजिक्स के पदों का परिणाम 20 अगस्त को घोषित किया गया था, तब से उम्मीदवार नियुक्तियों का इंतजार कर रहे थे। अभ्यर्थियों ने कई बार मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से नियुक्ति देने की मांग की।
एक अगस्त, 2024 को घोषित हो चुका है परिणाम
अभ्यर्थियों दिनेश कुमार, अति कुमारी, आशा देवी, श्याम लाल, पूनम, दविंदर सिंह, महेंद्र, अजय कुमार, मधु, विनीत, दीक्षा, राजेश, सरिता, मीना, श्रवण, तनुजा, रेखा, भूपिंद्र व सुनील का कहना है प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता स्कूल न्यू हिंदी की परीक्षा का विज्ञापन अक्तूबर 2023 में निकाला था। यह परीक्षा 7 अप्रैल, 2024 को करवाई गई थी। इस परीक्षा का अंतिम परिणाम एक अगस्त, 2024 को घोषित हो चुका है लेकिन परिणाम घोषित होने के लगभग 3 महीने के उपरांत भी नियुक्तियां नहीं दी गई हैं। इससे पहले जब भी लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवक्ता की भर्ती होती थी तब विषय वार साथ-साथ में एक महीने के अंदर अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान कर दी जाती थी, परन्तु इस बार अभी तक नियुक्तियां नहीं दी गई हैं।
कई बार मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
अभ्यर्थियों का कहना है कि 20 सितम्बर को मामले पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले। इसके बाद 3 अक्तूबर को शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया। उसके बाद अभ्यर्थियों ने 9 अक्तूबर को फिर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जल्द नियुक्ति आदेश जारी करने का आग्रह किया था। हिंदी विषय में 113 चयनित अभ्यर्थियों व फिजिक्स विषय में 45 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जानी है।
क्या कहते हैं शिक्षा विभाग के निदेशक
उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डाॅ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि नियुक्ति संबंधी फाइल सरकार को अप्रूवल के लिए भेजी गई है। अप्रूवल मिलते ही चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here