Edited By Vijay, Updated: 24 Dec, 2025 07:28 PM

करसोग न्यायालय परिसर के पास कूड़े की डंपिंग के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को इस मुद्दे पर करसोग बार एसोसिएशन का गुस्सा फूट पड़ा और अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया।
करसोग (धर्मवीर गौतम): करसोग न्यायालय परिसर के पास कूड़े की डंपिंग के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को इस मुद्दे पर करसोग बार एसोसिएशन का गुस्सा फूट पड़ा और अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। वकीलों ने नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कड़ा रोष जताते हुए कहा कि कोर्ट परिसर एक सार्वजनिक और संवेदनशील स्थान है। इसके आसपास कूड़ा डंप करना न केवल नियमों का खुला उल्लंघन है, बल्कि इससे वकीलों और वादकारियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। अधिवक्ताओं ने बताया कि गंदगी और बदबू के कारण न्यायिक कार्य करने में भारी बाधा उत्पन्न हो रही है। उनका आरोप है कि नगर पंचायत से कई बार शिकायत करने के बावजूद कूड़ा निस्तारण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिसके चलते उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ा।
वकीलों के उग्र प्रदर्शन और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम करसोग, गौरव महाजन ने तुरंत कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने मौके पर ही नगर पंचायत करसोग को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। एसडीएम ने सख्त निर्देश दिए कि न्यायालय परिसर के पास अवैध रूप से डंप किए गए कूड़े को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। साथ ही, उन्होंने हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
एसडीएम गौरव महाजन ने बार एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि नियमों को ताक पर रखकर कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और इस मामले में नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की ओर से जल्द समाधान का भरोसा मिलने के बाद बार एसोसिएशन ने अपना घेराव समाप्त किया।